इटावा (एजेंसी)। Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा शहर के करीब तेंदुआ पहुंचने से दहशत का आलम व्याप्त हो गया। सबूत के तौर पर राह चलते लोगों ने सड़क पार कर रहे तेंदुए का फोटो मोबाइल फोन में कैद किया गया है, जो अब वायरल हो रहा है। तेंदुए के भ्रमण का फोटो अपने मोबाइल फोन में कैद करने वाले इटावा सफारी पार्क के एजुकेशन अफसर कार्तिक द्विवेदी बताते हैं कि वो देर रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास अपने एक साथी रोहित के साथ नुमाइश चौराहे से लायन सफारी जा रहा था अचानक कुछ आहट होने पर मोबाइल फोन में फोटो लिया, जब जूम करके देखा तो तेंदुआ दिखाई दिया। Etawah News
यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: ऑटो मार्केट व्यापारी ने कोरियर के चक्कर में गवाएं 99,224