Leopard News: गुलपुरा और राघा बड़ी में दिखे तेंदुए के पैरों के निशान, वन विभाग ने किया सतर्क!

Leopard News
Leopard News: गुलपुरा और राघा बड़ी में दिखे तेंदुए के पैरों के निशान, वन विभाग ने किया सतर्क!

सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। राजगढ तहसील के गांव गुलपुरा एवं राघा बड़ी की रोही में खेतों में बुधवार सुबह पैंथर या अन्य हिसंक जंगली जानवर के बड़े पदचिन्ह मिलने के बाद लोंगो में भय का वातावरण बना गया है। शाम पांच बजे मिली जानकारी में कुते के बड़े पदचिन्ह किसी जानवर के मिलने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग राजगढ को सूचना दी। जिस पर राजगढ वन विभाग की टीम गांव गुलपुरा की रोही में पहुंची तथा घटना का मौका निरीक्षण किया तथा पदचिन्ह देखकर पैंथर या किसी अन्य हिंसक जानवर के पदचिन्ह होने का अंदेशा जताया गया है। Leopard News

ग्रामीण एवं वन जीव प्रेमी सुमेर सिंह सिहाग निवासी गुलपुरा ने बताया कि गांव की रोही में मिले बड़े कुते के पदचिन्हों से काफी बड़ी आकार के पदचिन्ह गांव गुलपुरा की रोही में दक्षिण साइ्रड में दिखाई दिये। जिस पर पदचिन्हों की सूचना वन विभाग को देने पर मिली सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। जिन्होंने पदचिन्हों को निरीक्षण कर पैंथर या किसी हिसंक जानवर की होने का अंदेशा जताया है तथा वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को पैंथर या हिसंक जानवर होने का अंदेशा जताकर ग्रामीणों से सावधान किया है कि किसी भी ग्रामीण को पैंथर या अन्य हिसंक जानवर दिखाई दे तो तुरन्त वन विभाग की इसकी सूचना दे।

वन विभाग द्वारा पैंथर या अन्य हिसंक जानवर होने का अंदेशा

वहीं वन विभाग द्वारा पैंथर या अन्य हिसंक जानवर होने का अंदेशा जताने पर गांव गुलपुरा सहित आसपास के ग्र्रामीणों ने भय का माहोल बना हुआ है। रैंजर दीपचन्द यादव ने बताया कि राजगढ तहसील के गुलपुरा गांव एवं राघा बड़ी गांव से वन जीव के बारे में जानकारी मिली है तथा दोनों जगहों पर वन विभाग के कार्मिक मांगेराम टीम सहित मौके पर पहुंचे। जहां पदचिन्हों से पैंथर का बच्चा होना प्रतित हो रहा है।

वन्य जानवर को पकडऩे के लिए तारानगर से पिंजरा मंगवा लिया गया है तथा एक पिंजरा चूरू से लेकर आ रहे है, जहां पर भी पैंथर का मुवमेंट दिखाई देगा, वहां पर लगाने की कार्यवाही की जायेगी तथा दिखाई देने या पुख्ता जानकारी मिलने पर वन जीव पैंथर को पकडऩे के लिए जयपुर से टीम बुलाई जायेगी, तब तक गुलपुरा एवं राघा बड़ी गांव के आसपास के ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए सावधान किया गया है। Leopard News

Shri Gurudwara Sahib Roof collapsed: निर्माणाधीन श्री गुरुद्वारा साहिब की छत गिरी, डेरा सच्चा सौदा क…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here