सोसायटी में तेंदुए की सूचना पाकर घरों में कैद हुए लोग
- सोसायटी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाकर बैठ गया था तेंदुआ
- वन विभाग की टीम ने 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किया काबू
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: शनिवार की देर रात सोहना के पास अरावली पहाड़ी से निकलकर तेंदुआ एक रिहायशी सोसायटी में घुस गया। तेंदुआ आने की सूचना पाकर सोसायटी के लोगों में दहशत फैल गई। लोग अपने घरों में कैद हो गए। सूचना पाकर वन विभाग व वाइल्ड लाइफ की टीम सोसायटी में पहुंची। करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फव्वारा व गेट को काटकर तेंदुआ पकड़ा गया। Gurugram News
जानकारी के अनुसार सोहना के साथ स्थित आशियाना सोसायटी में शनिवार की देर रात तेंदुआ घुस गया। लोगों ने तेंदुए को देखा तो शोर मच गया। लोग दहशत में आ गए। बच्चों के साथ सभी लोग अपने घरों में कैद हो गए। तेंदुआ सोसायटी में बनाए गए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में घुसकर बैठ गया। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग व वाइल्ड लाइफ की टीमें सोसायटी में पहुंची और तेंंदुए की तलाश शुरू की। Gurugram News
सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। तेंदुआ सोसायटी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में जाकर बैठा हुआ था। उसका रेस्क्यू करने में टीमों को करीब पांच घंटे का समय लगा। उसे पकडऩे के लिए पानी के फव्वारे और गेट को काटा गया। खास बात यह रही कि टीम के सदस्यों ने पूरी हिम्मत से काम लेते हुए बिना उसे बेहोश किए ही पिंजरे में बंद कर लिया। टीम उसे लेकर अरावली में गई और वहां छोड़ दिया गया।
करीब सात साल का था यह नर तेंदुआ | Gurugram News
वन विभाग के निरीक्षक कृष्ण कुमार ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि वह नर तेंदुआ था, जिसकी उम्र करीब सात साल है। उसे कड़ी मशक्कत से सुरक्षित पकड़ा गया। किसी तरह से जान-माल का कोई नुकसान नहीं होने दिया। जब तक उसे पकड़ा नहीं गया, तब तक लोगों की सांसें अटकीं रहीं।
अरावली व्यू के चक्कर में कई सोसायटी हो गई हैं विकसित
वैसे तो वन्य प्राणियों के आसपास किसी तरह की गतिविधि होना नियमों के खिलाफ हैं, लेकिन अरावली क्षेत्र में काफी स्थानों पर रिहायशी सोसायटियां व अन्य गतिविधियां हो रही हैं। ऐसे में वन्य प्राणियों को भी परेशानी हो रही है। वे विचरते हुए आबादी के बीच पहुंच जाते हैं। कई बाद ऐसा हो चुका है। एक बार हिंसक हुए एक तेंदुए को तो ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार ही दिया था। अरावली क्षेत्र बहुत बड़े क्षेत्रफल में है। Gurugram News
ऐसे में यहां पर्यटक भी काफी आते हैं। सरकार की ओर से भी अरावली क्षेत्र में जंगल सफारी बनाने की घोषणा की गई है। विदेशी पर्यटकों को लुभाने के लिए यहां पर देशी, विदेशी प्रजातियों के जंगली-जानवरों का वास होगा। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने कार्यकाल के दौरान जंगल सफारी विकसित करने के लिए दुबई के शारजाह के जंगल में भी गए थे। उन्होंने अधिकारियों के दल के साथ वहां से काफी जानकारियां हासिल कीं। अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार इस काम की ओर तेजी से बढ़ रही है।
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम: पिछले 10 साल में तेजी से आगे बढ़ा है हमारा भारत: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़