Leopard Attack Farmers: हापुड़ (सच कहूं न्यूज)। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर और चित्तौड़ा के जंगल में खेत पर काम कर रहे तीन किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Hapur News
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रही वायरल
मिली जानकारी के अनुसार, गांव चित्तौड़ा निवासी पियूष,दुष्यंत कुमार और योगेंद्र सिंह तेंदुए के हमले में घायल हो गए। घायल पियूष,दुष्यंत कुमार और योगेंद्र ने बताया की वह लोग अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे,तभी रजवाहे को पार करके पास के खेत में खड़े गन्ने की फसल से अचानक तेंदुआ निकल आया और उन पर हमला कर दिया जब उन लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ जंगल में आम के बाग में भाग गया, शोर सुनकर सलारपुर और चित्तौड़ा गांव के लोग भी लाठी डंडे लेकर वहां पहुंच गए।
इस दौरान ग्रामीणों ने तेंदुए की वीडियो भी बना ली,जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लोगों का दावा है कि अभी भी तेंदुआ जंगल में छिपा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह तेंदुआ पकड़ा नहीं गया तो वह किसी और किसान पर दोबारा से हमला करेगा। वहीं सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और वन विभाग टीम ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है।
तेंदुए की तलाश में जुटी टीम | Hapur News
तेंदुए के होने से गांव में दहशत का माहौल बन गया है। किसानों ने वन विभाग से गांव में जंगल के इलाके में पिंजरा लगवाने और जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। वहीं वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह मे बताया कि कई जिलों की टीम द्वारा गांव सालारपुर और चित्तौड़ा के जंगल में जांच कराई जा रही है,वही जंगल में पिंजरा भी लगवाया जाएगा।