जयपुर (सच कहूं न्यूज)। प्रमुख टेक्नोिलॉजी कंपनी लेनोवो (Lenovo) ने जयपुर में अपने सबसे नये कंज्यूमर पोर्टफोलियो का अनावरण किया है, जो कि एक शानदार सिनेमाई मनोरंजन, गेमिंग और दूर से काम करने की योग्याता के लिये नये मानक स्थोपित करने पर फोकस करते हैं।
प्रदर्शित उत्पामदों में शानदार ड्यूअल-स्क्री्न योगा बुक 9आई, दमदार लैपटॉप लिजन प्रो 7आई, नये किफायती गेमिंग लैपटॉप्से लौक और 5जी से सक्षम टैब एम10 शामिल थे। योगा बुक 9आई से 2023 योगा पोर्टफोलियो की शुरूआत होती है, जिसमें ड्यूअल-स्क्री्न वर्सेटिलिटी, मल्टीईझ्रमोड फंक्शपनैलिटी और बेहतरीन मनोरंजन है। लेनोवो के लिजन लैपटॉप्स् की नई जनरेशन ऐसे गेमर्स और कंटेन्टफ क्रियेटर्स के लिये हाई-परफॉर्मिंग उपकरणों की पेशकश करती है, जिन्हेंट बहुत ज्यािदा काम रहता है।
लेनोवो ने भारत में अपने टैबलेट पोर्टफोलियो का विस्तालर करते हुए टैब पी11 5जी, टैब एम10 5जी और टैब एम9 को भी लॉन्चक किया। यह टैबलेट्स बेहद वर्सेटाइल उपकरण हैं, जो पीक आवर्स के दौरान भी 5जी से हाई-स्पीड कनेक्टिविटी देते हैं और स्क्रीरन के बड़े आकार मूवीज देखने, गेम्सन खेलने और इंटरनेट को ब्राउज करने के लिये सही हैं। लेनोवो के टैब पी11 5जी और टैब एम10 5जी कंपनी के 5जी टैबलेट पोर्टफोलियो में नये जुड़े हैं।
लेनोवो इंडिया में उत्तर एवं पूर्वी भारत के जनरल मैनेजर और बिजनेस हेड विपुल माथुर ने कहा, ह्लजयपुर में अपना सबसे नया कंज्यूामर पोर्टफोलियो लाने का लेनोवो का फैसला पूरे भारत में, खासकर उत्तअर और पूर्वी क्षेत्रों में हमारी मजबूत स्थिति दिखाता है। अपने नये कंज्यूेमर पोर्टफोलियो को लॉन्चर करके हम उत्साीहित हैं। हमारा योगा लाइन-अप विशेष रूप से क्रियेटिव कम्युफनिटी के लिये डिजाइन किया गया है, जबकि लिजन लैपटॉप्सा आकांक्षी से लेकर प्रतिस्पकर्द्धी गेमर्स तक के लिये आदर्श हैं, और हमारे नये 5जी टैबलेट्स निर्णायक मनोरंजन के उपकरण हैं। लेनोवो की नई रेंज अब जयपुर में लेनोवो एक्सहक्लूबसिव स्टोनर्स और दूसरी रिटेल दुकानों पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:– Haryana Nuh Violence Updates: नूंह हिंसा पर अनिल विज का बड़ा बयान, मचा हड़कंप