लेबनानी महिला पत्रकार ने मिस्र छोड़ा

Egypt

काहिरा (एजेंसी)। फेसबुक पर मिस्र (Egypt)के खिलाफ पोस्ट को लेकर सजायाफ्ता लेबनान की महिला पत्रकार ने जेल से रिहा होने के बाद मिस्र छोड़ दिया।
चौबीस वर्षीय पत्रकार मोना अल-मजबोह को गत मई में काहिरा हवाई अड्डे से गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया। अदालत ने गत जुलाई में सुनवाई के दौरान मजबोह को ऐसी अफवाहें फैलाने का दोषी पाया गया , जो सार्वजनिक अशिष्टता और धर्म तथा समाज को नुकसान पहुंचाने वाला एक कारक था। उसे आठ साल की सजा सुनायी गयी थी , पिछले सप्ताह की उसकी सजा की अवधि घटाकर एक वर्ष कर दी गयी और फिर बाद में उसे रिहा भी कर दिया गया।

मजबोह के वकील ने बताया कि उसके मुवक्किल ने मिस्र छोड़ने का निर्णय लिया और गुरुवार को काहिरा से रवाना हो गई मजबोह ने फेसबुक पर अपने 10 मिनट के वीडियो पोस्ट में मिस्र के टैक्सी चालकों और युवकों द्वारा यौन-दुर्व्यवहार , पवित्र रमजान माह के दौरान होटलों में खराब सेवाएं देने तथा एक घटना में उससे पैसे लूटे जाने की बात कही थी। इसके अलावा देश के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।