Uric Acid: वैसे तो गर्म पानी अच्छे स्वास्थ्य की निशानी होता है, अच्छे स्वास्थ्य के लिए इसे वरदान माना जाता है। इसका नियमित रूप से सेवन पेट और पाचन से जुड़ी समस्याओं में भी बहुत ही फायदेमंद होता है। गर्म पानी आपका वजन कम करने के साथ ही शरीर में मौजूद एक्स्ट्रा फैट बर्न करने में भी बहुत मददगार साबित होता है। जब यूरिक एसिड की समस्या परेशान करती है तो ऐसे में गर्म या गुनगुना पानी पीना बहुत ही लाभदायक होता है, पर इसके साथ ही कुछ सावधानियां भी बरतनी जरूरी है।
आज इस लेख के द्वारा यूरिक एसिड की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए कुछ सावधानियों का जिक्र किया जा रहा है जिनको ध्यान में रखकर ही आप गर्म या गुनगुने पानी का सेवन कर सकते हैं जोकि नुकसानदायक नहीं होगा। वैसे बता दें कि यूरिक एसिड को कम करने में गर्म पानी बहुत ही कारगर साबित होता है, पर शर्त ये है कि इसका सेवन संतुलित मात्रा में ही किया जाए।
Yellow Teeth Home Remedies: मोतियों से चमकेंगे दांत, पीलेपन की समस्या से मिलेगी निजात
गर्म पानी का उपयोग | Warm Water In Uric Acid
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब यूरिक एसिड हाई हो तो उसको कंट्रोल करने के लिए गर्म पानी का सेवन अत्यंत लाभदायक होता है। साथ ही इसमें कुछ अन्य चीजें मिला दें तो फायदा दुगुना हो सकता है। उन अन्य चीजों में आप नींबू के रस को गर्म पानी में मिला सकते हैं, यह खास नुस्खा यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में काफी सहायक होता है। साथ ही इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर भी ले सकते हैं। ऐसा हर रोज करने से आप चमत्कारिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इससे चयापचय की समस्या भी ठीक रहेगी। आप इस मिश्रण का दिन में दो बार सेवन कर सकते हैं और अपनी हाई यूरिक एसिड की समस्या को अलविदा कह सकते हैं।
आवश्यक टिप्स
जिसका यूरिक एसिड बढ़ गया है तो उसके लिए जरूरी है कि वो अपनी दिनचर्या को परिवर्तित करें। इसके लिए हेल्दी डाइट अपनी दिनचर्या में जोड़ें। साथ ही ऐसे फूड्स जिनमें प्यूरिन की मात्रा ज्यादा होती है उनका सेवन करने से बचना चाहिए। हाई यूरिक एसिड की समस्या में मरीजों को आॅर्गन मीट, रेड मीट, फिश और चिकन आदि का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, नहीं तो भयंकर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हाई यूरिक एसिड की समस्या में आपको पानी की मात्रा को भी बढ़ाना चाहिए और हेल्दी फूड्स का ही सेवन करना चाहिए। इतना ही नहीं साथ में ही नियमित रूप से एक्सरसाइज या योगाभ्यास भी इस समस्या में बहुत कारगत साबित होता है।
Arjuna Bark: दूध में मिलाकर पीएं इस पेड़ की छाल, शुगर और स्किन समस्या, दूर होगी हर हाल