भिवानी (इन्द्रवेश)। आज के समय में बैंकिंग की जरूरत हर व्यक्ति को है। ऐसे में लगभग हर व्यक्ति के पास अपना सेविंग अकाऊंट भी होता हैं। जिसमें खाताधारक अपनी लघु व बड़ी बचत को संजोकर रखते है तथा जरूरत के समय इन खातों से अपने पैसे भी निकलवा सकते हैं। महामारी के दौर में केंद्र सरकार द्वारा जरूरतमंदों के लिए जन-धन खातों के माध्यम से लाभार्थियों को सीधे खातों में पैसा डालकर लाभ पहुंचाया गया। इसके तहत सिलेंडर सब्सिडी, किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों तक दो हजार रुपए की सहायता राशि जैसी विभिन्न योजनाएं थी। परन्तु सेविंग अकाऊंट होने के चलते कुछ लोग इसका लाभ नहीं उठा पाएं।
अब आपको बताते है सेविंग अकाऊंट को जन-धन खाते में बदलने का तरीका। अपने सेविंग अकाऊंट को जन-धन खाते में बदलवाने के लिए आप अपने बैंक में जाईए, जहां आपका खाता खुला हुआ हैं। वहां आपको अपने बैंक खाते की ऐवज में रुपए कार्ड की सुविधा के लिए अप्लाई करन होगा। इसके लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच से फॉर्म लेकर रुपए कार्ड के लिए अप्लाई करके उसे जमा करवाना होगा। जैसे ही आपका फॉर्म बैंक के सिस्टम में रुपए कार्ड के लिए स्वीकार कर लिया जाएगा, आपका खाता अपने आप जन-धन खाते में बदल जाएगा।
जन-धन खाते में मिनीमम बैलेंस रखने की जरूरत नहीं
इसके लिए आपको अलग से कोई जन-धन खात खुलवाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी तथा आप सरकार से संबंधित जन-धन खाते में आने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही आप रुपए कार्ड कीअतिरिक्त सुविधा भी मिलेगी, जिसका प्रयोग आप अपने खाते के संचालन के दौरान कर पाएंगे। रुपए कार्ड का एक फायदा यह भी होगा कि खाता धारक अपने अकाऊंट से न केवल पैसे निकलवा सकेगा, बल्कि खरीदारी भी कर सकेंगा। रुपए डेबिट कार्ड जारी करवाने के बाद खाता धारक का दो लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी फ्री मिलता है। इसके साथ ही जन-धन खाते में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत मिलने वाली अनुदान राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे खातों में प्राप्त हो जाती हैं। इसके साथ ही जन-धन खाते में मिनीमम बैलेंस रखने की भी जरूरत नहीं है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।