जानें, कैसे पूरे शरीर को सैनेटाइज करती है यह मशीन

Corona-Macine

दिल्ली मंडी में सैनेटाइज करने वाली मशीन लगी

(Sanitize machine)

नई दिल्ली (एजेंसी)। एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी आजादपुर में रोजाना हजारों की संख्या में आने वाले कारोबारियों को कोराना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए पूरे शरीर को सैनेटाइज करने के लिए मशीन लगाई गई है। श्रम मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि यह मशीन दिल्ली के आईआईटी में बनाई गयी है जिसकी लागत करीब डेढ़ लाख रुपए है। राय ने कहा कि मंडी में रोजाना बडी संख्या में व्यापारी आते हैं और एहतियात के तौर पर आजादपुर मंडी के गेटों पर पूरे शरीर को सैनेटाइज टनल की व्यवस्था की गई है जिसमें सोडियम हाई ड्रोक्लोराइड का उपयोग किया गया है।

यही नहीं मंडी में फल सब्जियां लाने वाले वाहनों को भी सैनेटाइज करने की व्यवस्था की गई है । राय ने कहा कि मंडी में स्थापित इस टनल का नतीजा देखने के बाद एक दो दिन इन्हें राजधानी की अन्य मंडियों में लगाया जाएगा। (Sanitize machine)इसका टैंक 1000 लीटर का है जिसमें प्रति 100 लीटर पानी में 5 लीटर सोडियम हाई ड्रोक्लोराइड मिलाया जाता है और इस मिश्रण से सैनेटाइज किया जा रहा है।

  • इससे पहले अखिल भारतीय आयुर्विग्यान संस्थान (एम्स)में भी सैनेटाइज मशीन लगाई गयी है।
  • दिल्ली कोराना प्रकोप के मामले में तीसरे स्थान पर है।
  • यहां 720 संक्रमित और 12 की मौत हो चुकी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।