जानें, कैसे कैद हुआ 8 फुट का मगरमच्छ

Crocodile Attacked

वडोदरा (एजेंसी)। गुजरात में वडोदरा जिले के एक गांव से आठ फुट के एक मगरमच्छ को शुक्रवार को पिंजरे में कैद कर लिया गया। क्षेत्रीय वन अधिकार एन. के. दवे ने बताया कि सूचना मिला थी कि ढांढर नदी के किनारे जांबुवा गांव में मंदिर के निकट मगरमच्छ घुस आए हैं। वन विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आठ फुट लंबे एक मगरमच्छ को पकड़ कर पिंजरे में बंद कर लिया और आज तड़के बचाव केंद्र ले आए हैं।

हालांकि इस मगरमच्छ ने गांव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। जबकि अन्य मगरमच्छ के नदी के पानी में होने से उन्हें नहीं पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि बारिश के दौरान हर साल अक्सर मगरमच्छ विश्वामित्री नदी से वडोदरा शहर में और ढाढर नदी से आसपास के गांव में घुस जाते हैं। पिछले आठ दिनों में 13 मगरमच्छ वडोदरा शहर और गांवों में घुसे थे। वन विभाग की टीम ने उन्हें पकड़ लिया और अपने कार्यालय ले आयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।