इंडिया समूह के नेताओं ने संविधान की प्रति के साथ संसद परिसर में किया प्रदर्शन

New Delhi
New Delhi : इंडिया समूह के नेताओं ने संविधान की प्रति के साथ संसद परिसर में किया प्रदर्शन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। New Delhi: अठारहवीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू होते ही इंडिया समूह के नेताओं ने संविधान की प्रति हाथ में लेकर संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम लोकतंत्र के संरक्षक हैं। हम संविधान की रक्षा और उसे कायम रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अन्याय के खिलाफ लड़ने के अपने संकल्प को लेकर एकजुट हैं। New Delhi

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए सरकार पर संविधान का अपमान करने का आरोप लगाया। इस दौरान अखिलेश यादव और श्रीमती डिंपल यादव समेत समाजवादी पार्टी के कई नेता भी संविधान की प्रति हाथ में लेकर संसद पहुंचे। उल्लेखनीय है कि प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब सोमवार और मंगलवार को नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाएंगे। New Delhi

यह भी पढ़ें:– Reliance Foundation Celebrated Olympic Day: रिलायंस फाउंडेशन ने 900 बच्चों के साथ मनाया ओलंपिक दिवस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here