नागरिकता संशोधन कानून पर राष्ट्रपति से आज मिलेंगे विपक्ष के नेता

Leader of Opposition will meet President on Citizenship Amendment Act today

जामिया हिंसा में 10 लोगों को किया गिरफ्तार | Citizenship Amendment

सुप्रीम कोर्ट में होगी आज सुनवाई

असम में 3000 से अधिक लोगों को हिरासत में

नई दिल्ली (एजेंसी)। नागरिकता संशोधन अधिनियम (Leader of Opposition will meet President on Citizenship Amendment Act today) के खिलाफ कांग्रेस तथा वाम दलों के साथ ही कई अन्य विपक्षी दल आज राष्टÑपति से मुलाकात करेंगे। वहीं जामिया हिंसा मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। और असम में 3000 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। उधर सुप्रीम कोर्ट में भी आज सुनवाई होने जा रही है।

जानें इस मामले में अब तक क्या हुआ | Citizenship Amendment

  • इससे पहले विपक्ष ने देश के विभिन्न हिस्सों में जारी हिंसा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया था
    विपक्षी दल इस कानून को वापस लेने की सरकार से माँग करते आ रहे हैं।
  • विपक्ष के सभी दल इस मामले में एकजुट।
  • विपक्ष के सभी नेताओं ने जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की कड़ी निंदा की।
  • राष्ट्रीय नागरिकता विधेयक को धर्म के आधार पर नहीं देखा जा सकता।
  • विपक्ष ने कहा कि यह विवाद हिंदू मुस्लिम से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिये बल्कि यह राष्ट्रीय मुद्दा है।

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।