कैराना में वकीलों ने बंद कराया सब-रजिस्ट्रार ऑफिस

Kairana News
हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में न्यायिक कार्यों से विरत रहे अधिवक्ता

  • उप-निबंधक कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए किया धरना-प्रदर्शन | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। हापुड़ लाठीचार्ज (Lathi Charge) के विरोध में बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर उप-निबंधक कार्यालय में करीब तीन घंटे तक काम-काज बंद कराया। उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वहीं, बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बुधवार को भी न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। Kairana News

हापुड़ में अधिवक्ताओं के ऊपर हुए लाठीचार्ज के विरोध में प्रदेश भर के अधिवक्ता विगत 30 अगस्त से कलमबंद हड़ताल पर है। मंगलवार को भी हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के आह्वान पर बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता पूर्ण रूप से न्यायिक कार्यों से विरत रहे। इस दौरान अधिवक्ता बार अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तहसील परिसर में स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के सामने पहुंचे। जहां पर उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं के विरोध के चलते करीब तीन घंटे तक उप-निबंधक कार्यालय में काम-काज बंद रहा। बार महासचिव आलोक चौहान ने बताया कि हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर-प्रदेश के अधिवक्ता पिछले 14 दिनों से न्यायिक कार्यों से विरत चल रहे है। Kairana News

अधिवक्ताओं ने शासन से जनपद हापुड़ के डीएम-एसपी के स्थानांतरण, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने तथा घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने समेत पांच सूत्रीय मांग की गई है, जिसे सरकार ने अभी तक पूरा नही किया। मांगे पूरी होने तक अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान अशोक कुमार, नसीम अहमद, राशिद अली, मनोज पुंडीर, सालिम अली, राजकुमार चौहान, मनीष कौशिक, नीरज चौहान, मेहरबान कुरैशी, आदित्य चौहान, शगुन मित्तल, अनुज रावल, योगेंद्र सिंह, नीरज चौहान, मेहरबान चौहान, शक्ति सिंघल, आस मोहम्मद, वसीम अहमद, अनुभव स्वामी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

जुलूस निकालकर मानव श्रंखला बनाएंगे अधिवक्ता | Kairana News

बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में बुधवार को भी कलमबंद हड़ताल पर रहेंगे। उक्त आश्य की जानकारी बार महासचिव आलोक चौहान एडवोकेट ने दी। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के आह्वान पर अधिवक्ता नगर में शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालते हुए मुख्य चौराहे पर पहुंचकर मानव श्रंखला बनाएंगे। इस दौरान अधिवक्ता मौन धारण करके पुलिस-प्रशासन की कार्यवाही का विरोध करेंगे।

यह भी पढ़ें:– चोरों ने उड़ाए लाखों की नगदी और सोने के आभूषण