कैराना में वकीलों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, धरना-प्रदर्शन

Kairana
Kairana कैराना में वकीलों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, धरना-प्रदर्शन

कैराना। हापुड़ लाठीचार्ज प्रकरण पर अधिवक्ताओं का गुस्सा थमने का नाम नही ले रहा है। घटना के विरोध ने बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया। उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

गुरुवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर-प्रदेश एवं हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर-प्रदेश के संयुक्त आह्वान पर हापुड़ लाठीचार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन कैराना के अधिवक्ता कलमबंद हड़ताल पर रहे। उन्होंने बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट जयपाल सिंह कश्यप की अध्यक्षता में दोपहर बारह बजे से तीन बजे तक कचहरी प्रांगण में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस-प्रशासन व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

Kairana
Kairana कैराना में वकीलों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, धरना-प्रदर्शन

इसके पश्चात अधिवक्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला बनाकर उसे आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन के दौरान अधिवक्ताओं ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बार महासचिव एडवोकेट आलोक चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार जब तक उनकी मांगे पूरी नही करती है, तब तक अधिवक्ताओं का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने शासन से जनपद हापुड़ के डीएम-एसपी के स्थानांतरण, लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी, प्रदेशभर में अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज झूठे मुकदमों को एक्सपंज करने, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन कानून पारित करके लागू करने तथा पुलिस लाठीचार्ज में घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने की मांग की। इस दौरान ब्रह्मपाल सिंह चौहान, अशोक कुमार, इंतजार अहमद, नसीम अहमद, जावेद अली, रामकुमार वशिष्ठ, शगुन मित्तल, अनन्त चौधरी, मनीष कौशिक, मेहरबान कुरैशी, दीपक सैनी, नीरज चौहान, अनुभव स्वामी आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।