हड़ताल पर वकील, कामकाज ठप्प

Protest

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर हमले व फायरिंग का प्रदेश भर में बार एसोसिएशन ने किया विरोध | Protest

  • दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। जिला बार एसोसिएशन जालंधर भी दिल्ली के अधिवक्ताओं के (Protest) समर्थन में उतर आई है। सोमवार को यहां अधिवक्ताओं ने कथित रूप से दिल्ली पुलिस की ओर से तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर किए गए हमले और फायरिंग के विरोध में विधिक कामकाज करने से मना कर दिया। इस मौके पर प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं ने कहा कि सरकार को दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करनी चाहिए। वकीलों ने कहा कि वे पुलिस के इस क्रूर हमले की निंदा करते हैं।

यह कानून के खिलाफ है और बेहद असहनीय है। इस घड़ी में हम अपनी बिरादरी के साथ हैं। उनका कहना था कि जालंधर बार के सदस्य दिल्ली में वकीलों पर हुए हमले के विरोध में सोमवार को कामकाज नहीं करेंगे। विरोध प्रदर्शन के मौके पर एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट नरेंद्र सिंह, सचिव सुशील मेहता, आरके भल्ला, अमरिंदर सिंह थिंद, गुरमेल सिंह, अशोक परुथी, गुरनाम सिंह, निखिल शर्मा, विशाल वड़ैच, जीएस काहलों, बलविंदर लक्की, परमिंदर ढिल्लों व अन्य सदस्य मौजूद थे। बता दें कि गत दिवस दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पुलिस कर्मियों और वकीलों में भिड़ंत हो गई थी। इसे लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल थी। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

रक्षा करने वाले उड़ा रहे कानून की धज्जियां | Protest

  • बरनाला। दिल्ली में 30 हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दिल्ली पुलिस ने
  • एडवोकेट से किए बुरे व्यवहार को लेकर जिला बरनाला की बार
  • एसोसिएशन ने सोमवार को हड़ताल रख कामकाज ठप रखा।
  • बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट गुरविंदर सिंह गिदी ने बताया कि
  • जब कानून की रक्षा करने वाले ही कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं,
  • तो वहीं आम लोगों को इंसाफ कैसे मिलेगा।
  • उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिस ने एडवोकेट से बुरा व्यवहार कर
  • उन पर लाठीचार्ज किया है, वह बहुत ही निंदनीय है।
  • इसलिए पूरे देश में बार एसोसिएशन के आहवान पर सोमवार को
  • जिला बरनाला बरनाला के वकीलों ने भी कामकाज ठप रखा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।