Sukhdool Singh Shot Dead: भारत से फरार गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनुके की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग ने ली है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिश्नोई के एक फेसबुक प्रोफाइल से पोस्ट की गई जिसमें कनाडा में हुई हत्या की जिम्मेदारी ली है। और इसके साथ ही इस पोस्ट में और गैंगस्टरों को भी धमकी दी है कि वो जहां मर्जी भाग लें उन्हें सजा जरूर मिलेगी। Canda News
क्या कहा फेसबुक पर
फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि हां जी सत श्री कॉल, राम राम ये सुक्खा दुनिके के बंबिहा ग्रुप का जो इंचार्ज बना फिरता था उसकी हत्या हुई है। कनाडा के विनिपेग सिटी में उसकी जिम्मेदारी लारेंस बिश्नोई ग्रुप लेता है। इस ड्रग एडिक्टेड नशेड़ी और सिर्फ अपने नशे को पूरा करने के लिए पैसों के लिए उसने बहुत घर उजाड़े थे। हमारे भाई गुरलाल बराड़, विक्की मिद्दुखेड़ा के मर्डर में इसने बाहर बैठकर सबकुछ किया। संदीप नंगल अंबिया का मर्डर भी इसने करवाया था पर अब इसके किए हुए पापों की सजा उसे मिल गई है। बस एक बात कहनी है जो दुक्कियां टिक्कियां अभी भी रह गई हैं जहां मर्जी भाग लो, दुनिया में किसी भी देश में चले जाओ। मत सोचो हमारे साथ दुश्मनी लेकर बचोगे, टाइम जरूर कम ज्यादा लग सकता है। लेकिन सजा सबको मिलेगी।
आपको बता दें कि आरोपी सुक्खा पंजाब से वर्ष 2017 में कनाडा फरार हुआ था। इतना ही नहीं खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला का राइट हैंड था और एनआईए की वॉटेंड लिस्ट में शामिल था। सुक्खा कनाडा में बैठकर भारत में अपने गुर्गों के जरिए रंगदारी या उगाही का काम भी करता था।
गौरतलब हैं कि पिछले माह खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में इसी वर्ष जून में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां सरे स्थित एक गुरुद्वारे के पार्किंग स्पेस के नजदीक दो नकाबपोश बंदूकधारियों ने निज्जर को गोली मार दी थी। उसकी हत्या के बाद कनाडा, लंदन और अमेरिका सहित कई जगहों पर खालिस्तानी समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन कर भारत विरोधी नारे लगाए और निज्जर की हत्या के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया।