यूनीर्वसिटी के विद्यार्थियों ने पौधों की संभाल की ली जिम्मेवारी | Tree Plantion
पटियाला(सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी आॅफ लॉ में विद्यार्थियों (Tree Plantion) की ओर से श्री गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व को समर्पित 550 पौधे लगा कर श्री गुरू नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व मनाया गया। इस दौरान इन पौधों की संभाल संबंधी भी विद्यार्थियों की ओर से बीड़ा उठाया गया जिससे कैंपस में हरियाली भरा वातावरण हो। इस मौके विद्यार्थियों ने बताया कि यह सुझाव एक फस्ट ईयर के विद्यार्थी की तरफ से वाईस चांसलर डॉ. परमजीत सिंह जसवाल को दिया। जिसके बाद उन्होंने इस सुझाव को स्वीकार करते श्री गुरू नानक देव जी के जन्म दिवस को समर्पित आज 550 पौधे लगाए गए।
श्री गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने की जरूरत : वाईस चांसलर
- विद्यार्थियों को संबोधित करते वाईस चांसलर डा. जसवाल ने कहा
- कि श्री गुरू नानक देव जी की ओर से समाज में जहां जबर जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई
- वहीं मानवतावादी सोच का प्रसार किया।
- उन्होंने कहा कि आज समाज को श्री गुरू नानक देव जी की शिक्षाओं पर चलने की जरूरत है
- जिससे यह समाज बाबा नानक की सोच वाला समाज बने।
वन विभाग की ओर से यह पौधे विद्यार्थियों को मुहैया करवाए गए, जिनमें सुखचैन, अर्जुन, गुलमोहर आदि पौधे शामिल हैं। इस मौके डॉ. आनंद पंवार, डॉ. नीरज पसरीचा, इंजी. आरके. शर्मा सहित बड़ी संख्या में लॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी शामिल थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।