Bangladesh Clash : बांग्लादेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी, 98 की मौत, अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

Bangladesh Clash
Bangladesh Clash : बांग्लादेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी, 98 की मौत, अनिश्चितकालीन कर्फ्यू

Bangladesh Clash : बांग्लादेश (एजेंसी)। बांग्लादेश में कोटा प्रणाली को लेकर बढ़ती हिंसा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। बांग्लादेश सरकार ने हिंसा के विरोध में सोमवार, 5 अगस्त को अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू लगा दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट में हिंसा में 98 लोगों की मौत हो गई है तथा सैकड़ों लोगों के घायल होने की सूचना है। बांग्लादेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के मद्देनजर भारतीय दूतावास की ओर से बांग्लादेश में रहने वाले भारतीयों को अपने घरों से बाहर नहीं निकलने एवं यात्रा करने से बचने की अपील की गई है। Bangladesh Clash

रिपोर्ट में उल्लेख है कि 19 जुलाई को शुरू हुए विरोध प्रदर्शन, 1971 के युद्ध के स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के लिए सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण का प्रस्ताव करने वाली विवादास्पद कोटा प्रणाली के विरोधस्वरूप हैं।

ये है सारा घटनाक्रम, भारतीय को सतर्क रहने की सलाह | Bangladesh Clash

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रविवार को बांग्लादेश में पुलिस द्वारा हजारों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए तथा रबड़ की गोलियां चलाई गई, जिसके बाद झड़प शुरू हो गई, जिसमें कम से कम 98 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए। भारत द्वारा भारतीयों को किसी भी सूचना तक बांग्लादेश की यात्रा करने से बचने की चेतावनी दी गई है। इस संबंध में भारत के विदेश मंत्रालय ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘‘बांग्लादेश में रह रहे सभी भारतीय अत्यधिक सावधानी बरतें, अपनी गतिविधियों को सीमित रखें और अपने आपातकालीन फोन नंबरों के माध्यम से ढाका में भारतीय उच्चायोग के संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।’’

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में रविवार को बताया गया है कि विरोध प्रदर्शनों के बाद ट्रेनों की सीमित उपलब्धता के बावजूद बांग्लादेशी रेलवे ने सभी सेवाओं को निलंबित कर दिया। 19 जुलाई को पूरी तरह से रोके जाने के 13 दिन बाद 1 अगस्त को ट्रेन सेवाएं फिर से शुरू हुई थी। Bangladesh Clash