जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन कालिया ने तरन तारन के पुलिस थाने पर हुए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले (आरपीजी) की निंदा करते हुए कहा कि जब से राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनी है राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। कालिया ने शनिवार को कहा कि पुलिस थाने पर हमले की जिम्मेवारी अलगाववादी सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के सरप्रस्त गुरपतवंत सिंह पन्नू ने ली है। उन्होंने कहा कि यह वही व्यक्ति है जिसने खुले तौर पर स्वीकार किया था कि एसएफजे ने पंजाब विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को आर्थिक मदद की थी।
यह भी पढ़ें:– पंजाब में आतंकी हमला, हरकत में पुलिस, बनाए जा रहे बंकर, एक्स्ट्रा फोर्स तैनात
कालिया ने कहा कि पन्नू के इस बयान की न तो दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने और न ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने निंदा या खंडन किया है। जिससे यह आप सरकार और एसएफजे के बीच सांठगांठ को बयां करता है। उन्होंने कहा कि पंजाब में बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री मान जिम्मेदार हैं, क्योंकि उनके पास गृह विभाग भी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।