श्रीगंगानगर-नांदेड़ नई साप्ताहिक ट्रेन का हुआ शुभारंभ

Launch of Sriganganagar-Nanded New Weekly Train

सांसद निहालचंद ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

श्रीगंगानगर, सच कहूँ न्यूज। श्रीगंगानगर से वायां सादुलशहर, हनुमानगढ, संगरिया, मंडी डबवाली, बठिण्डा, नई दिल्ली होते हुए हुजुर साहिब नांदेड के लिये नई साप्ताहिक रेल शुक्रवार को श्रीगंगानगर स्टेशन से रवाना की गई। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्रा श्री निहालचंद ने रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में इस गाडी को दोपहर 1.35 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर निहालचंद ने कहा कि गंगानगर जिले सहित यह क्षेत्र रेल विस्तार में आगे बढ़ा है। इस क्षेत्रा को बहुत सी गाडिया मिली है तथा भविष्य में भी रेल विस्तार किया जायेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि जयपुर गंगानगर रेलगाड़ी की शुरूवात भी जल्द ही होगी। उन्हांने कहा कि रेल के क्षेत्रा में यह जिला अग्रणी बनेगा। यहा के नागरिकों को देश के कोने-कोने में जाने के लिये रेल की सुविधाएं मिलेगी।

  • यहां रहेगा ठहराव

गाड़ी संख्या 12439/12440 श्रीगंगानगर-नांदेड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन शुक्रवार को दोपहर 1.35 बजे श्रीगंगानगर से रवाना होकर 1.58 बजे सादुलशहर, 2.35 बजे हनुमानगढ जंक्शन, 3.08 बजे संगरिया, 3.35 बजे मण्डी डबवाली व 4.30 बजे बठिण्डा होते हुए शनिवार रात नांदेड पहुंचेगी। इस गाड़ी के लिये हनुमानगढ़, सादुलशहर व संगरिया की सिख संगतों ने मांग रखी थी। इस गाड़ी के शुरू होने से सादुलशहर सहित

उक्त स्टेशनों के रेल यात्रियों को अब रामपुरा फूल, तपा, बरनाला, धूरी, संगरूर, जाखल जंक्शन, जीन्द जंक्शन, रोहतक जंक्शन, नई दिल्ली, मथुरा जंक्शन, आगरा केन्ट, ग्वालियर जंक्शन, बीना जंक्शन, भोपाल जंक्शन, इटारसी जंक्शन, खण्डवा, मलकापुर, अकोला जंक्शन, वाशिम, हिंगोली डकन व पूर्णा स्टेशनों के लिये सीधी रेल सेवा की सुविधा मिलेगी। श्रीगंगानगर से शुक्रवार 1.35 बजे रवाना होने के बाद यह ट्रेन शनिवार रात्रि 11.45 बजे नांदेड़ पहुंचेगी व वापसी में गाड़ी संख्या 12439 नांदेड़-श्रीगंगानगर साप्ताहिक सुपरफास्ट प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे नांदेड़ से रवाना होकर सोमवार की रात्रि 11.25 बजे श्रीगंगानगर पहुंचा करेगी।

श्रीगंगानगर स्टेशन से गाडी रवाना होने के बाद रेलवे स्टेशन से सादुलशहर, हनुमानगढ व संगरिया स्टेशन पर आम नागरिकों ने रेल के पहुंचने पर उत्साह के साथ स्वागत किया। सांसद श्री निहालचंद को मालाएं पहनाकर नई गाड़ी के लिये आभार व्यक्त किया।

गंगानगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में रेलमंडल वाणिज्य प्रबंधक अनिल कुमार रैना, सहायक अभियंता अवधेश मीणा, जयदीप बिहाणी, महेश पेडीवाल, रमजान अली चोपदार, जेड आरयूसीसी के पूर्व सदस्य भीम शर्मा सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।