लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पत्रकार वार्ता में इस लोगो को लांच किया | Sirsa Marathon logo
सरसा (एजेंसी)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर 31 अक्तूबर को आयोजित की जा रही सिरसा मैराथन का लोगो (Sirsa Marathon logo) प्रशासन ने आज लांच किया। मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी एवं एडीजीपी ओपी सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त आम्रा तस्नीम, पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर और एसडीएम राहुल हुड्डा ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में पत्रकार वार्ता में इस लोगो को लांच किया।
लोगो पर सिरसा की पहचान और ऐतिहासिक दर्शन करवाते सरसाईनाथ धाम के मुख्य द्वार की फोटो अंकित है। यह लोगो सिरसा की पहचान को दर्शा कर पूरी दुनिया को ह्ययूनाईटिड अगेंस्ट ड्रगह्य का संदेश देगा। सिंह ने बताया कि सिरसा मैराथन को लेकर जिले के लोगों में भारी उत्साह है। अभी तक 61 इवेंट के माध्यम से 122 गांवों में इंटर विलेज प्रमोशनल रन आयोजित की गई है जिनमें लगभग 35 से 40 हजार लोग भाग ले चुके हैं।
भाग लेने वालों में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग भी शामिल है। एडीजीपी ने 32 ऐसे खिलाड़ियों से भी रूबरू करवाया जिन्हें इस मैराथन का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।