Lathicharge on ABVP Students in Rajasthan University : जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान प्रदेश में छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। लाठी और थप्पड़ मारते हुए छात्र नेताओं को जबरन पुलिस वैन में बैठाया। दरअसल, यूनिवर्सिटी के बाहर सभी छात्र संगठन संयुक्त प्रदर्शन कर रहे थे। Rajasthan News
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को भी प्रदर्शन में शामिल होना था, लेकिन प्रदर्शन से पहले एबीवीपी इस मुद्दे पर पीछे हट गई। सुबह 11 बजे से ही यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ी संख्या में छात्र नेता जुट गए थे। इस दौरान कॉमर्स कॉलेज अध्यक्ष आदित्य शर्मा और पुलिस के बीच बहस हो गई। इसके बाद पुलिस ने उन्हें उठाकर जीप में बैठाया और हिरासत में ले लिया।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, एमएलए रविंद्र सिंह भाटी ने किया समर्थन | Rajasthan News
बता दें कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर चुके हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पिछले साल छात्र संघ चुनाव स्थगित करने के फैसले पर भी सफाई दी और प्रदेश में फिर से छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग की थी। राजस्थान यूनिवर्सिटी के 18 पूर्व अध्यक्ष जिनमें सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक कालीचरण सराफ समेत कई नेता शामिल हैं, वे भी सीएम भजनलाल शर्मा को लेटर लिखकर प्रदेश में एक बार फिर छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग कर चुके हैं। हालांकि सरकार अब तक यह क्लियर नहीं कर पाई कि इस बार भी चुनाव होंगे या नहीं।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर कहा- पूर्व सीएम अशोक गहलोत के साथ मैंने भी इस मुद्दे को उठाया है। हमारी सरकार ने इन चुनावों को शुरू करवाया था। एक साल के लिए हमने चुनाव स्थगित किए थे। जूली ने कहा- भाजपा अभी लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हारी है। वे कई जगह निकाय और पंचायत के चुनाव नहीं करवा रहे हैं। इसी डर से वे छात्र संघ के चुनाव नहीं करवा रहे हैं कि उनकी भद पीटने वाली है। कांग्रेस से शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने कहा कि छात्र संघ चुनाव को लेकर मैंने विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लगाया था। इसमें चुनाव कराए जाने के संबंध में सरकार का जवाब आया है।
सरकार अपने जवाब में गलत तरीके से जवाब दे रही है
इसमें लिखा है- वर्तमान सत्र 2024-25 अभी शुरू हुआ ही है और प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। यदि परिस्थिति अनुकूल हुई तो इस संबंध में प्रस्ताव लेकर समय से निर्णय लिया जाएगा। मनीष यादव ने बताया कि सरकार ने ये भी बताया कि मध्य प्रदेश, गुजरात और दिल्ली में भी चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं। जबकि दिल्ली में छात्रसंघ के चुनाव हो रहे हैं। सरकार अपने जवाब में गलत तरीके से जवाब दे रही है, ये गलत है।
इसके अलावा विधानसभा की कार्यवाही के बाद शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- छात्र संघ चुनाव बहुत जरूरी है और मैं इसके पक्ष में हूं। हम सभी छात्र राजनीति के माध्यम से यहां तक पहुंच पाए हैं। यदि चुनाव नहीं होते तो मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं सरकार से निवेदन करना चाहता हूं कि छात्र संघ चुनाव करवाए जाएं और युवाओं को राजनीति में आने का मौका दिया जाए। Rajasthan News
सावधान ! कहीं आप न हो जाएं शिकार! सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड पर बदनाम करने का आरोप