सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जब से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां उत्तर प्रदेश के बरनावा स्थित आश्रम में पधारे है, तब श्रद्धालुओं की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं है। कभी इंस्टाग्राम तो कभी यूट्यूब चैनल पर दिन में दो-तीन बार पूज्य गुरु जी के दर्शन करके व अनमोल वचनों को श्रवण करके साध-संगत निहाल हो रही है। वहीं पूज्य गुरु जी के दर्शनों ने बेजान शरीरों में जान डाल दी है।
पूज्य गुरु जी के लाइव आने का साध-संगत में ऐसा जुनून सवार है कि वह निर्धारित समय से पहले ही अपने सभी काम-धंधे निपटा के मोबाइल के समक्ष बैठकर पूज्य गुरु जी के लाइव आने का इंतजार करते हंै और लाइव आने के पश्चात पूज्य गुरु जी के एक-एक अनमोल वचनों को बच्चों से लेकर बुजुर्गों, नौजवानों व महिलाओं सहित सभी बड़े ध्यानपूर्वक सुनते हैं। इसी क्रम में ब्लॉक बठिंडा की साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में लड्डू बांटकर और केक काटकर खुशी का इजहार किया।
‘‘बठिंडा। डेरा सच्चा सौदा, सरसा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में लड्डू बांटकर और केक काटकर खुशी का इजहार करती हुई ब्लॉक बठिंडा के एरिया प्रताप नगर की साध-संगत।
मलोट। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा (यूपी) आश्रम में पधारने की खुशी में नामचर्चा की गई। इस दौरान नामचर्चा घर को गुब्बारों व सजावटी लड़ियों के साथ सजाया गया व ब्लॉक मलोट के जिम्मेवारों और सेवादारों ने खुशी जताई।
बुरे समय से नहीं घबराइये , अच्छा समय भी आपके इंतजार में
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने वीरवार को इंस्टाग्राम पर वीडियो के माध्यम से आमजन व युवा पीढ़ी को संदेश दिया। पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि समय कभी एक जैसा नहीं रहता। कर्इं बार आपका बहुत अच्छा समय चलता है, तो आपको समय का पता नहीं चलता लेकिन जब गम, दु:ख, दर्द, चिंता, परेशानी आ जाती है, हताश हो जाते हैं आप हर तरीके से, तो ऐसे लगता है कि समय रूक गया है, एक-एक पल यूं गुजरता है जैसे घंटे गुजर रहे हो, एक-एक दिन यूं गुजरता है, जैसे महीने गुजर रहे हो, तो आपको लगता है मेरा कोई, नहीं ये आपका भ्रम है, आपका वो है जो सारी दुनिया का मालिक है।
वो तो आपके अंदर है, तो समय अगर बुरा आया है अच्छा भी आएगा, पर अगर अच्छा आया है, तो उसमें अच्छाई का काम करते चले तो यकीन मानिए तो वो समय अच्छा ही रहेगा। समय बदलता रहता है, समय कभी एक जगह रूकता नहीं, कभी घड़ी को एक जगह रूकते हुए देखा है, नहीं आप रूकने नहीं देते, सैल डाल देते हैं, तो हमारे समय की घड़ी में भगवान जी हमेशा पावर रखते हैं। ताकि समय चलता रहे, बदलता रहे, तो बुरे समय घबराइये नहीं, यकीन मानिए बुरा आया है, तो आने वाले समय में अच्छा समय भी आपके इंतजार में है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।