अब ग्रेटर नोएडा में घर-घर पहुंचेगा गंगा जल! | UP News

Save Water

17 साल का इंतजार खत्म, ग्रेटर नोएडा में होगी आज से गंगाजल की आपूर्ति | 

ग्रेटर नोएडा (सच कहूँ न्यूज) उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीआर) (UP News) के ग्रेटर नोएडा में लोगों को आज से आरओ और फिल्टर से मुक्ति मिल जायेगी। योगी सरकार का दावा है कि उसका ‘भगीरथ’ प्रयास सफल होने के बाद 17 साल का इंतजार मंगलवार को खत्म होगा, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा को निशुल्क gangajal आपूर्ति का तोहफा देंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि योगी आज यहां एक कार्यक्रम में जल सयंत्र का उद्घाटन। इससे पानी की आपूर्ति के लिये भूजल पर निर्भरता कम होगी। इससे भूजल स्तर में भी सुधार होगा। ग्रेटर नोएडा में गंगाजल लाने का प्रस्ताव सबसे पहले 2005 में बना था। इसे अमलीजामा पहनाने की कवायद योगी सरकार ने तेज की, जिसके फलस्वरूप यह आज उद्घाटन के लिये तैयार हो पाया है।

save water and environment sachkahoon

Earthquake : जमैका में 7.7 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का खतरा

800 करोड़ रुपये की लागत| UP News

गौरतलब है कि दो दिन के नोएडा प्रवास पर आये योगी ने कल ग्रेटर नोएडा में प्रदेश के पहले डाटा सेंटर का उद्घाटन किया था। आज वह ग्रेटर नोएडा में जैतपुर जलाशय पर बने जल सयंत्र का लोकार्पण करेंगे। इससे घरों तक गंगाजल पहुंचेगा। करीब 85 क्यूसेक गंगाजल आपूर्ति की परियोजना पर लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत आयी है।

Ganga

क्या है सरकार का दावा: UP News

  • सरकार का दावा है कि गंगाजल आपूर्ति का लाभ 10 से 12 लाख की जनसंख्या को मिलेगा।
  • पाइपलाइन से गंगाजल की घर-घर आपूर्ति।
  •  प्रारंभ होने के बाद स्थानीय लोगों को अब घर में आरओ या फिल्टर लगाने की जरूरत नहीं होगी।
  •  गंगाजल की आपूर्ति के लिये बिछाई गयी 23 किमी लंबी पाइपलाइन।
  • पूरी तरह भूमिगत है और यह अंडरग्राउंड रिजर्वायर से जुड़ी है।
  • पहले चरण में ग्रेटर नोएडा की 40 फीसदी आबादी को इसका फायदा मिलेगा।
  • इससे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा, नॉलेज पार्क और गोल्फ कोर्स सहित 22 बड़े सेक्टरों को जलापूर्ति होगी।
  • इन सेक्टर के जलाशयों से बड़े टैंकों में जल आपूर्ति होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।