सुकमा में शहीद जवानों को दी गयी अंतिम सलामी

Jagdalpur News
Jagdalpur News : सुकमा में शहीद जवानों को दी गयी अंतिम सलामी

जगदलपुर (एजेंसी)। Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की ओर से किए गए शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईइडी) विस्फोट में शहीद हुए जवानों को करणपुर कोबरा बटालियन में गार्ड आॅफ आॅनर दिया गया। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक जुनेजा सहित पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के उच्च अधिकारियों ने कोबरा बटालियन मुख्यलाए करनपुर में शहीदों को अंतिम सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी। Jagdalpur News

गौरतलब है कि सुकमा जिले के जगरगुण्डा इलाके में रविवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट को अंजाम दिया था। दरअसल सिलगेर में स्थित सुरक्षा कैंप से 201 कोबरा वाहिनी की एडवांस पार्टी का मूवमेंट आर0ओ0पी0 ड्यूटी के दौरान ट्रक एवं मोटर सायकल से कैम्प टेकलगुडे़म की ओर जा रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट किया, आईईडी की चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का एक ट्रक आ गया जिसमें सवार चालक एवं सहचालक जवान मौके पर शहीद हो गए। शहीद जवान विष्णु आर केरल के तिरुवनंतपुरम एवं शहीद शैलेन्द्र उत्तर प्रदेश के कानपुर के निवासी हैं। फिलहाल गार्ड आॅफ आॅनर के बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को उनके गृह प्रदेश के लिए रवाना कर दिया गया है। Jagdalpur News

यह भी पढ़ें:– Supreme Court : अरविंद केजरीवाल की बेल पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी अपडेट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here