अबोहर : हर दिल गमगीन, आंखों में दिखा गुस्सा

Crime

दर्दनाक। 36 दिन बाद मिले मासूम अरमान संधू के शव का हुआ अंतिम संस्कार | (Crime)

  • परिजनों ने की अरमान के कातिलों को फांसी की सजा देने की मांग

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। 36 दिनों बाद गत दिवस मलोट रोड पुल के निकट मिले मासूम अरमान संधू का शनिवार को (Crime) मुखशिवपुरी में इतने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ कि वहां उपस्थित हर व्यक्ति अपने आंसुआें को रोक नहीं पाया। अंतिम संस्कार में एसडीएम पूनम सिंह के अलावा एसपी मंजीत सिंह, डीएसपी राहुल भारद्वाज, विधायक अरूण नारंग, शिअद यूथ अकाली दल हरिन्द्र हैरी, नायब तहसीलदार बलजिंदर सिंह,के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। गत दिवस मिले अरमान संधू के शव की हालत सही न होने के कारण उसे घर ले जाने की बजाए सीधे अस्पातल की मोर्चरी से शमशान भूमि ले जाया गया। जब उसका शव शिवपुरी में पहुंचा तो उसके माता-पिता सहित अन्य रिश्तेदारों की आंखों से अश्रुधाारा बह निकली और उनकी चीख-पुकार से उपस्थित अन्य सभी लोग भी अपने आंसुआें को बहने से नही रोक पाए।

उपस्थित विधायक सहित अन्य राजनेताआें ने अरमान की मां दविन्द्रपाल कौर, पिता बलजिंदर सिंह को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अरमान की कमी को पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन वे हर समय उनको हर प्रकार का सहयोग करने को तैयार हैं। जैसे ही अरमान के पिता व अन्य रिश्तेदारों ने उसके पार्थिव शरीर को मुख्यागनी दी तो वहां उपस्थित एसडीएम पूनम सिंह इतनी भावुक हो उठीं की लगातार उनकी आंखों से अश्रु बहते ही रहे। इसके अलावा वहां उपस्थित डीएवी स्कूल की प्रिंसीपल स्मिता शर्मा नारंग व अन्य स्टाफ भी बेहद भावुक था। सबसे दुख पल यह रहे कि उसके परिजन अरमान का चेहरा तक भी नहीं देख पाए।

एसडीएम पूनम सिंह ने दिया परिजनों को हर संभव सहयोग का आश्वासन (Crime)

परिजनों ने वहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों से रोते विलाप करते हुए कहा कि अरमान के कातिलों को किसी भी सूरत में बख्शा न जाए और उन्हें फांसी की सजा दिलवाई जाए। उनकी अथाह पीड़ा को देखते हुए एसडीएम सहित एसपी गुरमीत सिंह, डीएसपी राहुल भारद्वाज, विधायक नारंग व मोहन लाल ठठई ने उन्हें आश्वासन देते हए कहा कि अरमान केवल उनका ही नहीं बल्कि पूरे शहर का बच्चा था और उन्होंंने अरमान के माता-पिता को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

अबोहर के वकील नहीं लड़ेंगे अरमान संधू के हत्यारों का केस (Crime)

  • बार एसो. के अध्यक्ष एडवोकेट अमनदीप धालीवाल व सचिव एडवोकेट आनंद गुप्ता के नेतृत्व में
    समूह सदस्यों ने नई आबादी निवासी फाइनेंसर बलजिंद्र सिंह के
    12 वर्षीय मासूम बेटे अरमान सन्धू का अपहरण कर उसकी हत्या करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
  • आरोपियों की ओर से मुकदमा न लड़ने की घोषणा की है।
  • आज दोपहर तहसील परिसर में स्थित बार रूम में आयोजित बैठक के दौरान एसोसिएशन के
    सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए
    अमानवीय हरकत करने वाले युवकों को कठोर से कठोर सजा दिलवाने का आह्वान किया है।

अरमान हत्याकांड के दोनों आरोपी पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

अबोहर। नगर थाना दो के प्रभारी सुनील कुमार, एंटी गुंडा स्टाफ के प्रभारी छिन्द्रपाल सिंह छिंदा, सब इंस्पैक्टर मुन्शी राम व अन्य पुलिस पार्टी ने सुनील कुमार मोहन लाल व पवन कुमार पुत्र फूल चंद वासी अजीमगढ को अरमान अपहरण हत्याकांड में दोनों आरोपियों को आज न्यायाधीश जसप्रीत सिंह मिन्हास की अदालत में पेश किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों को 10 दिन के रिमांड की मांग की गई। न्यायाधीश ने आरोपियों को पूछताछ के लिए 5 दिन के रिमांड पर भेज दिया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।