Class-6th, 9th admission process: देश के 5 सैनिक स्कूलों में दाखिले का अंतिम अवसर आज,जल्दी करें आवेदन

Sirsa News
Admission Open in GNC : जीएनसी में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 अगस्त

Class-6th, 9th admission process: आज के दौर में प्रत्येक अभिभावक अपने बच्चों को ऐसे स्कूल में दाखिला दिलवाना चाहते हैं जहां वे बेहतर शिक्षा ग्रहण करने के साथ ऐसा हुनर भी सीख सकें जो आगे चलकर बच्चों के करियर का निर्माण में सहायक हो।इसके लिए देशभर के विद्यार्थियों के समक्ष राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल एक स्वर्णिम विकल्प है। दरअसल भारतीय सेनाओं में भर्ती होने का सपना देखने वाले नौनिहालों तथा सैनिक स्कूलों में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए रक्षा मंत्रालय के अधीन संचालित देशभर के 5 सैनिक स्कूलों में कक्षा-6 और कक्षा-9 में आवेदन की ऑनलाइन प्रक्रिया का आज अंतिम अवसर है। Education News

बता दें कि इन सैनिक स्कूलों में प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के निकटतम इलाका व आसपास बड़ी छावनियां होने के कारण श्रीगंगानगर-अनूपगढ़ व हनुमानगढ़ जिलों के युवाओं के मन में सैनिक स्कूलों में पढ़ाई का विशेष जुनून रहता है। उल्लेखनीय है कि कक्षा 6 के लिए लड़के व लड़कियां दोनों तथा कक्षा 9 के लिए केवल लड़के ही आवेदन कर सकेंगे।

छठी के लिए 10 और 9वीं के लिए 13 वर्ष है न्यूनतम आयु

सैनिक स्कूलों की कक्षा-6 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2024 को 10 वर्ष से 12 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। तथा 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2024 को 13 वर्ष से 15 वर्ष के मध्य होनी आवश्यक है। जबकि छठी कक्षा के लिए कक्षा-5 वहीं 9वीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थी का आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना जरूरी है।

ओएमआर के आधार पर होगी प्रवेश परीक्षा | Education News

कक्षा-6 के लिए निर्धारित प्रवेश परीक्षा में 5वीं स्तर के बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान, गणित व अंग्रेजी से जुड़े प्रश्न जबकि कक्षा-9 के लिए 8वीं स्तर के हिंदी, समाजिक, अंग्रेजी और विज्ञान से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा हिन्दी/अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होगी। इसमें बच्चों को बहु विकल्पीय सवालों के जवाब ओएमआर शीट पर देने होंगे।

प्रत्येक श्रेणी में मिलता है आरक्षण | Education News

राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में 70 प्रतिशत सीटें सेना में काम करने वाले या काम कर चुके सैनिकों के लिए आरक्षित होती हैं। इसके अलावा प्रत्येक श्रेणी में एससी के लिए 15 फीसदी, एसटी के लिए साढ़े सात फीसदी तथा ओबीसी के लिए 27 फीसदी सीट आरक्षित रहेगी।

ये रहेंगे पांच विकल्प

1. सैनिक स्कूल,चैल-शिमला
2. सैनिक स्कूल, अजमेर
3. सैनिक स्कूल, बेंगलुरु
4. सैनिक स्कूल, बेलगाम
5. सैनिक स्कूल,धौलपुर

इनका कहना है:-
“आरएमएस में प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी rashtriyamilitaryschools.edu.in पर 25 अक्टूबर रात 8 बजे तक आवेदन कर सकतें हैं। देश के इन 5 मिल्ट्री स्कूलों में प्रवेश के लिए 200 अंकों की सीईटी परीक्षा होगी। इसके अलावा कक्षा -6 के लिए 20 अंक जबकि 9वीं के लिए लिए 50 अंकों का साक्षात्कार भी लिया जाएगा।”

भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर