संगरूर : नम् आखों से शहीद वीरपाल सिंह को दी अंतिम विदाई

Shaheed Veerpal Singh

नमन। सियाचिन ग्लेशियर में ‘आपरेशन मेघदूत’ दौरान शहीद हुए वीरपाल सिंह | Shaheed Veerpal Singh

  • एसडीएम ने शहीद के परिवार को हर तरह की मदद देने का दिलाया भरोसा

संगरूर(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। सियाचिन ग्लेशियर में ‘आॅपरेशन मेघदूत’ दौरान शहीद हुए देश के (Shaheed Veerpal Singh) जांबाज सिपाही वीरपाल सिंह की मृत देह का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ उनके पेतृक गांव गुआरा में किया गया। भारतीय सेना की 3 पंजाब रेजीमेंट में भर्ती होकर देश की सेवा करने वाले स्व. वीरपाल सिंह की तिरंगो में लिपटी देह जैसे ही गांव गुआरा में पहुंची तो सारा माहौल शोकमयी हो गया और दूर-दराज से बड़ी संख्या में सामाजिक, राजनीतिक व प्रशासनिक सख्शियतों ने पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि भेंट की। इस मौके पंजाब सरकार की ओर से एसडीएम मलेरकोटला विक्रमजीत सिंह पांथे ने श्रद्धा के फूल भेंट किये।

एसडीएम विक्रमजीत सिंह पांथे ने श्रद्धा के फूल भेंट किये | Shaheed Veerpal Singh

उन्होंने शहीद के पिता जी स. कृपाल सिंह और माता मनजीत कौर सहित परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गहरी हमदर्दी अभिव्यक्त की और सरकार की ओर से हर तरह की मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि देश की आन व शान को कायम रखने के लिए अपनी, जिंदगीयां कुर्बान करने वाले सूरवीरों के बलिदानों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

 इस मौके जिला सैनिक भलाई अधिकारी राजवंत सिंह, एसपी मनजीत सिंह बराड़, डीएसपी करनवीर सिंह सहित बड़ी संख्या अन्य सख्शियतों ने भी श्रद्धांजलि भेंट की। शहीद को अंतिम विदाई देने मौके सैंकड़ों की संख्या में गांवों के लोग, राजनीतिक पार्टियों के नेता भी पहुंचे हुए थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।