झज्जर (संजय भाटिया)। राजस्थान जैसलमेर (बॉर्डर )भारत-पाकिस्तान सीमा पर आर्मी मे तैनात शहीद हवलदार सुरेश कुमार की ड्यूटी के दौरान पोस्ट से गिरने के कारण मृत्यु हो गई। आज उनके पार्थिव शरीर को गांव पलड़ा में लाया गया और सैनिक सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार किया गया। उनके पार्थिव शरीर के साथ जैसलमेर आर्मी पोस्ट में तैनात हवलदार नरेंद्र कुमार ने बताया कि सुरेश कुमार बॉर्डर पोस्ट पर तैनात थे। ड्यूटी के दौरान अकस्मात पोस्ट से गिरने के कारण शहीद हो गए। इनको तत्काल समीप के हॉस्पिटल में ले जाया गया जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। शुक्रवार को उनके पैतृक गांव पलड़ा मे शहीद हवलदार सुरेश कुमार अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम् के जयकारों के साथ गांव में पार्थिव शरीर को लाया गया।
वंदे मातरम् के जयकारों के साथ गांव में लाया गया पार्थिव शरीर
शहीद के पार्थिव शरीर को सैनिक सम्मान के साथ सेना की टुकड़ी ने अंतिम सलामी दी। शहीद हवलदार सुरेश कु मार अपने पीछे एक लड़का मनजीत कुमार, एक लड़की, उनकी धर्मपत्नी और उनके माता-पिता दो भाई और एक बहन सहित पूरा भरा परिवार छोड़ गए हैं। इस मौके पर डॉ. रघुवीर सिंह कादयान बेरी विधायक, विक्रम कादयान बीजेपी जिला अध्यक्ष झज्जर, जिला सैनिक बोर्ड झज्जर से सूबेदार सतनारायण, सूबेदार सोमदेव, डीएसपी नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार एसएचओ बेरी, अशोक कुमार नायब तहसीलदार बेरी, विजेंद्र बीडीओ, चेयरमैन सुरजभान जाखड़, प्राचार्य एसएस यादव, संतराम नंबरदार, प्रकाश धनखड़ समाजसेवी समस्त ग्रामीणों ने शहीद को नम् आंखों से भावभीनी विदाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।