ऑनलाइन ऋण आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त

Mudra Yojana
Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब इतने लाख तक ले सकेंगे लोन!

श्रीगंगानगर। राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर की अनुपालना में राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा) द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के ऑनलाइन ऋण आवेदन (online loan application) करने हेतु पोर्टल 25 जुलाई 2023 से प्रारम्भ है। Shri Ganga Nagar News

परियोजना प्रबन्धक नरेश बारोठिया ने बताया कि जिले के अनुसूचित जाति, सफाई कर्मचारी, दिव्यांगजनों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को राष्ट्रीय निगमों से रियायती ब्याज दर पर स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं (यथा महिला समृद्धि, लघु ऋण योजना, डेयरी, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा, लघु व्यवसाय योजना, जीप टैक्सी वाहन, ट्रैक्टर मय ट्रॉली आदि) में ऋण उपलब्ध करवाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। अनुजा निगम पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन पत्र 31 अगस्त 2023 तक भरे जायेंगे। Rajasthan News

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं की एसएसओ आई.डी. के माध्यम से जनआधार कार्ड के जरिए ऑनलाईन भर सकते हैं तथा ऋण से संबंधित अन्य जानकारी कार्यालय परियोजना प्रबंधक राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं सहकारी निगम लिमिटेड (अनुजा निगम) कमरा नं. 45 कलैक्ट्रेट परिसर, श्रीगंगानगर से प्राप्त कर सकते हैं। Shri Ganga Nagar News

यह भी पढ़ें:– ऑनस्पॉट होगी खाद्य सामग्री की नि:शुल्क जांच, अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी