चूरू। राज्य के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों में 02 वर्षीय बी.एड. एवं चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए.बी.एड./बी.एएसी.बी.एड. में प्रवेश के लिए 21 मई, 2023 को आयोजित होने वाली पीटीईटी में ऑनलाइन आवेदन की तिथि में बढ़ोतरी की गई है।
चूरू जिला समन्वयक व लोहिया महाविद्यालय के प्राचार्य महावीर सिंह ने बताया कि पीटीईटी 2023 की नोडल एजेंसी गुरु गोविन्द जनजातीय विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन फॉर्म भरने की अन्तिम तिथि 15 अप्रैल से बढ़ाकर 19 अप्रैल कर दी है। दो वर्षीय बी.एड. हेतु स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थी एवं 04 वर्षीय इंटीग्रेटेड बी.ए. बी.एड./बी.एएसी. बी.एड. में प्रवेश हेतु 12वीं कक्षा उत्तीर्ण या इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं। राज्य समन्वयक डॉ. मनोज पंड्या ने बताया कि जिला समन्वयकों द्वारा परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।