10वीं और 12वीं कक्षा के कंपार्टमेंट फार्म भरने का आखिरी मौका 20 जून

Sirsa News
जिलेभर में 32 हजार निरक्षर इस दिन देंगे साक्षर बनने के लिए (लर्नर) परीक्षा

20 तक भरें आवेदन, जानकारी वेबसाइट पर अपलोड | Punjab Board

मोहाली (सच कहूँ न्यूज)। 10th and 12th Class Compartment Form: पंजाब में जो स्टूडेंट्स कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा के फार्म अभी तक नहीं भर पाए हैं, उन्हें पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 20 जून तक आवेदन करने का समय दिया है। इसके बाद किसी को भी आवेदन का मौका नहीं दिया जाएगा। बोर्ड ने इस संबंध में सारी जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। विभागीय वेबसाइट से स्टूडेंट्स को सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी। हालांकि परीक्षा संबंधी डेटशीट पहले ही जारी कर दी गई थी। परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू होगी।

5वीं और 8वीं का शेड्यूल | Punjab Board

इससे पहले ढरएइ की तरफ से कक्षा 5वीं और 8वीं का शेड्यूल जारी किया था। इसके मुताबिक स्टूडेंट्स को परीक्षा के फार्म व फीस आॅन लाइन भरने का समय 20 जून तय किया गया है। जबकि स्टूडेंट्स को परीक्षा फार्म की हॉर्ड कॉपी 25 जून तक क्षेत्रीय दफ्तरों में जमा करवानी होगी। 5वीं कक्षा के लिए परीक्षा फार्म की फीस 600 रुपए रखी गई है। जबकि अगर स्टूडेंटस सर्टिफिकेट की हॉर्ड कॉपी लेना चाहता है तो उन्हें 200 रुपए फीस अलग से जमा करवानी होगी। इसी तरह कक्षा 8वीं के लिए फीस 950 रुपए और सर्टिफिकेट के लिए 200 रुपए जमा करवाने होंगे।

ऐसे आयोजित की जाएगी परीक्षाएं

बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, 5वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होकर 11 जुलाई तक चलेगी। 8वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई के बीच में होंगी। 10वीं की परीक्षाएं 4 जुलाई से 16 जुलाई व 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 जुलाई से 19 जुलाई के मध्य में होगी। Punjab Board

यह भी पढ़ें:– Uttar Pradesh: फिल्मी स्टाइल में हथकड़ी लगे 3 अपराधी चलती ट्रेन से कूदकर पुलिस हिरासत से रफुचक्कर!