हमसे जुड़े

Follow us

15.7 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home देश बडगाम में लश्...

    बडगाम में लश्कर के ठिकाने का भंडाफोड़, 5 आतंकवादी गिरफ्तार

    5 terrorists arrested

    श्रीनगर (एजेंसी)। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में पुलिस ने शनिवार को पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लश्कर-ए-तैयबा के ठिकाने का भंडाफोड़ किया। (5 Terrorists Arrested) बडगाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमोद नागपुरे ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर अरिजल गांव में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस, 53 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और केन्द्रीय रिजव पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 153 बटालियन ने इलाके में संयुक्त घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया।

    उन्होंने कहा, ‘अभियान के दौरान लश्कर के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी पहचान जहूर वानी के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के एक ठिकाने का भी पता चलाया गया है जिसका आतंकवादी छिपने के लिए इस्तेमाल किया करते थे। आतंकवादियों के ठिकाने से हथियार और गोला-बारूद सहित विभिन्न प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि चार अन्य आतंकवादियों यूनिस मीर, असलम शेख, परवेज शेख और रेहमान लोन को भी गिरफ्तार किया गया है। सभी खानसैब के निवासी हैं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।