बड़े कार्यक्रम रद्द, सादगीपूर्ण की शादियां

Dera-followers

कोरोना के मद्देनजर देशहित में फिर आगे आए डेरा अनुयायी

(Dera followers)

  • पीएम मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू में योगदान देने को उठाया कदम

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। देश पर मंडरा रहे कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों ने अपना बढ़ चढ़कर सहयोग दिया। इसी क्रम में सीवन, जिला कैथल निवासी गगन इन्सां सुपुत्र देशराज इन्सां व लक्ष्मी इन्सां शादी के बड़े कार्यक्रम को रद्द कर सादगीपूर्ण डेरा सच्चा सौदा की मर्यादानुसार दिल जोड़ माला पहनाकर पिंकी इन्सां पुत्री स्व. पालाराम इन्सां व दर्शना इन्सां निवासी जिला जीन्द के साथ कैथल डेरे में विवाह बंधन में बंधे। गगन इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें सिखाया है कि देश की भलाई के हर कार्य में अपना योगदान अवश्य देना चाहिए।

  • कोरोना के गंभीर संकट देश के सामने है,
  • इसी के मद्देनजर शादी का पूरा कार्यक्रम सादगीपूर्ण संपन्न हुआ है।
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू में हम सबको बढ़ चढ़कर योगदान देना चाहिए।

इसके अलावा सतविन्द्र सिंह इन्सां पुत्र सतनाम सिंह इन्सां निवासी गांव सुल्तानपुरिया तहसील रानियां शादी के बड़े कार्यक्रम को रद्द कर एक दिन पूर्व ही सादगीपूर्ण विवाह बंधन में बंधे। सतविन्द्र सिंह इन्सां की शादी का कार्यक्रम तय हो चुका था। इसके तहत 22 तारीख को बारात जानी थी और 23 को रिसेप्शेन पार्टी रखी गई थी। (Dera followers) लेकिन देश में बढ़ते करोना प्रकोप के चलते इस परिवार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील के मद्देनजर व पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की शिक्षा पर अमल करते हुए प्रशासन का सहयोग देते हुए पूरा कार्यक्रम कैंसिल कर दिया। वहीं शादी एक दिन पूर्व ही 21 मार्च को ही सिर्फ परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में सलाबतपुरा दरबार, बठिंडा (पंजाब) में दिलजोड़ माला पहनाकर करवाई।

  • उसके पश्चात वे अपने घर लौटे।
  • परिवार के सदस्यों का कहना है कि हालात सामान्य हो जाने पर रिसेप्शन पार्टी तय की जाएगी।
  • इसलिए वर्तमान हालात को मद्देनजर रखते हुए परिवार ने यह कदम उठाया है।
  • इसके अलावा कई अन्य स्थानों पर भी डेरा अनुयायियों ने ऐसे कार्यक्रमों को रद्द करते देशहित को सर्वोपरि रखा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।