सामाजिक परिवर्तन में महिलाओं की बड़ी भूमिका: बिरला

om birla

नई दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि महिलाओं में असाधारण सहनशीलता और शक्ति होती है इसलिए सामाजिक परिवर्तन में उनकी अहम भूमिका होती है। बिरला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन (फिक्की-एफएलओ) के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ‘पावर टू एंपॉवर’ का एफएलओ का नारा कोविड-19 की चुनौती को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए देश के संकल्प का एक उपयुक्त पर्याय है।

उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में भारत ने उल्लेखनीय शक्ति दिखाई है और इस महामारी से प्रभावी ढंग से निपटने में सक्षम रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में, राष्ट्र समय पर कार्रवाई करने और लोगों की जान बचाने में सक्षम रहा। हालांकि कोविड के खिलाफ युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है और निरंतर सामूहिक कार्रवाई के साथ हम इस बीमारी को हराने में सक्षम होंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।