चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा पुलिस ने राज्य के भिवानी और नूंह जिलों से ट्रकों में तस्करी कर ले जाए जा रहे बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर इस सिलसिले में अब तक हरियाणा से तीन और पंजाब से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि बरामद किये गये मादक पदार्थ 505 किलोग्राम डोडा पोस्त, 2.262 किलोग्राम अफीम और 262 किलोग्राम गांजा पत्ती है। पहले मामले में पुलिस टीम को बस अड्डा निमडीवाला के पास गश्त और जांच के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक में दादरी की ओर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ लाये जा रहे हैं।
पुलिस ने तुरंत हरकत में आगे एक ढाबे के पास नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान दादरी की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर इसमें से 2.262 ग्राम अफीम बरामद हुई। गहन तलाशी लेने पर ट्रक में पैक किए गए 800 दाल के बोरे के बीच छिपे 34 प्लास्टिक बैग भी बरामद किए जिनमें कुल 505 किलोग्राम 738 ग्राम डोडा पोस्त भरा गया था।
दो आरोपी गिरफ्तार
प्रारम्भिक जांच में खुलासा हुआ है कि जब्त मादक पदार्थ की सप्लाई उत्तर प्रदेश में की जानी थी। गिरफ्तार किए गए चालक और खलासी को प्रति चक्कर नशीले पदार्थों की खेप लाने के लिए 20,000 से 30,000 रुपये मिलते थे। इनकी शिनाख्त अम्बाला निवासी परमजीत सिंह उर्फ काला और मोहाली के बलदेव सिंह के रूप में हुई है। दूसरी घटना में पुलिस ने नूंह जिले में एक ट्रक में काजु बुरादा के कट्टों के नीचे छिपा कर तस्करी कर ले जाया जा रहा 262 किलो 400 ग्राम गांजा पत्ती जब्त कर इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जब्त मादक कानपुर (उत्तर प्रदेश) से भरकर नूंह होते हुए ले जाया जा रहा था। पुलिस एक गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नूंह जिले के गुरनावत निवासी सलीम और अखलाक के रूप में हुई है। एक अन्य मामले में पुलिस ने बिहार निवासी मुकेशदास के कब्जे से 10 किलो 130 ग्राम गांजा जब्त किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक कानून के तहत दोनों बरामदगियों के सिलसिले में मामले दर्ज किये गये हैं तथा इस सिलसिले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर इनके तस्करी नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।