- जाखल की साध-संगत ने गाया गुरुयश
- ब्लाक स्तरीय नामचर्चा में भारी तादाद में पहुंची साध-संगत
जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)।
चाहे किसी जरूरतमंद को रक्तदान करना हो या फिर किसी जरूरतमंद का मकान बना कर देना हो, या फिर किसी जरूरतमंद परिवार से सबंधित लड़की की शादी में सहयोग करना हो। इसके लिए डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर ब्लॉक में अग्रणी रहती है। यह बात भूना रोड पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा में विशेष तौर पर पहुंचे परमजीत ख्याला 85 मैंबर ने साध-संगत को संबोधित करते हुए कहे।
जानकारी के अनुसार एमएसजी महीने की खुशी में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय नामचर्चा का आयोजन भूना रोड पर बने ब्लॉक नामचर्चा घर में किया गया। नामचर्चा सुबह 10 बजे ब्लॉक प्रेमी सेवक राजेंद्र कुमार इन्सां ने विनती का भजन बुलवाकर शुरू करवाई। उसके पश्चात कविराज भाइयों ने सुंदर-सुंदर भजनों का गायन कर साध-संगत को भाव विभोर कर दिया। नामचर्चा के दौरान डेरा सच्चा सौदा द्वारा गठित हरियाणा 85 मैंबर भी विशेष तौर पर पहुंचे।
उन्होंने ब्लॉक जाखल की जिम्मेदार कमेटी का गठन साध-संगत की सहमति से किया। जिसमें प्रत्येक गांव से 15 मैंबर चुने गए। इस अवसर पर उनके साथ शेर सिंह चंदड़, डॉक्टर हरपाल इन्सां, तरसेम इन्सां सहित हरियाणा 85 मैंबर भी साथ थे। उन्होंने पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए 155 मानवता भलाई कार्यों में भी साध-संगत को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का आहवान किया। नामचर्चा के दौरान ब्लॉक की साध-संगत ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।