नई दिल्ली। Viral Video: लंका प्रीमियर लीग 2023 का मुकाबला आर प्रेमदासा स्टेडियम में गॉल और दाम्बुला के बीच खेला गया जोकि बड़ा ही रोचक मुकाबला रहा। इस दौरान एक अलग नजारा भी देखने को मिला। इस मैच के बीच में एक सांप खेल के मैदान में आ घुसा। इसी कारण से मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ गया था। वहीं दूसरी ओर एडीनबर्ग में स्कॉटलैंड और इटली के बीच एक रग्बी मुकाबले में कोई समुद्री पक्षी सीगल अचानक ही खेल के मैदान में खिलाड़ियों के बीच में आ घुसा, जिससे खिलाड़ी अचानक अपना संतुलन खो बैठते हैं।
लंका प्रीमियर लीग #LPL2023 में गाले टाइटंस और दांबुला औरा के बीच लाइव मैच के दौरान सांप की इंट्री हो गई. जिसके बाद खेल को रोकना पड़ा.#LPL2023 #LPLT20 #snake #viral #SumanSaurabh pic.twitter.com/Gfl4BeeTPF
— Suman Saurabh (@sumanSa17676299) July 31, 2023
गनीमत ये रही कि किसी को कोई चोट वगैरह नहीं आई। बता दें कि इस मैच में स्कॉटलैंड ने 25-13 से जीत हासिल की थी। जो पक्षी सीगल मैच के दौरान खेल के मैदान में आ गया था वह एक समुद्री पक्षी है जो ब्रिटेन और उसके आसपास के क्षेत्रों में बहुत अधिक संख्या में पाया जाता है। इसका भोजन समुद्र की छोटी मछलियां होती हैं। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष गुवाहाटी में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मैच के बीच में एक सांप आ गया था, जिसके कारण मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। Viral Video
Dengue Dangerous Symptom: बुखार के साथ उल्टी, ना करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक बीमारियों का आगाज