जम्मू (एजेंसी)। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को भूस्खलन से एक घर ढह गया, जिसमें मां-बेटी की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में आज सुबह मोहम्मद लतीफ का कंक्रीट का घर भूस्खलन की चपेट में आने ढह गया, जिसमें मां, पुत्री की दबकर मौत हो गयी, जबकि लतीफ घायल हो गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में नसीम अख्तर (40) और उसकी पुत्री रुबीना कौसर (12) की मौत हो गयी है। पुलिस और सेना की टीम ने अन्य घायलों को निकालकर, राजौरी के सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया।
जम्मू-कश्मीर के राज्य का दर्जा बहाल होने तक उमर चुनाव नहीं लड़ेंगे: फारूक
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री और एनसी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगे। अब्दुल्ला ने बुधवार को कश्मीर घाटी के 47 खंडों में अपने पार्टी नेताओं को निर्वाचन क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया। इसे अगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के पहले कदम के रूप में देखा जा रहा है। अब्दुल्ला ने बडगाम में पत्रकारों से कहा कि उमर अब्दुल्ला पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह पूर्ण राज्य का दर्जा पुन: प्राप्त होने तक चुनाव नहीं लड़ेंगे।
इस सवाल पर कि क्या प्रभारियों की नियुक्ति इस बात का संकेत है कि एनसी चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं करेगी, अब्दुल्ला ने कहा कि यह घोषणा पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह भरने के लिए की गई है और वर्तमान में गठबंधन की चर्चा करना जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा, ‘यह महत्वपूर्ण है कि हमारे लोग सक्रिय रहें और इसके लिए आवश्यक है कि हम निर्वाचन क्षेत्र में प्रभारियों की घोषणा करें जिससे वे सक्रिय रहें और समस्याओं का समाधान करने के लिए लोगों से मिलें। चुनाव में अभी पर्याप्त समय है और उचित समय पर गठबंधन किया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।