J&K’s Rajouri Landmine Blast: राजौरी (एजेंसी)। राजौरी जिले के नौशेरा के भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में नियंत्रण रेखा पर एक बारूदी सुरंग विस्फोट में छह सैनिक घायल हो गए। घायल सैनिकों को इलाज के लिए राजौरी के आर्मी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उनकी हालत स्थिर है और उन्हें मामूली चोट आई है। J&K Landmine Blast
सूत्रों के मुताबिक नियमित गश्त के दौरान सेना का एक दल गलती से एक बारूदी सुरंग पर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने शनिवार को तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है। J&K Landmine Blast