ट्यूनीशिया में लैंडमाइन धमाका, चार घायल

Landmine Blast

ट्यूनीश (एजेंसी)

ट्यूनीशिया के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत के गाफ्सा में शनिवार को ओरबाटा पहाड़ी पर हुए लैंडमाइन धमाके में चार नागरिक घायल हो गए। ट्यूनीशिया प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। नेशनल गार्ड के प्रवक्ता होस्सेम जब्बली ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “सभी घायलों को हेलिकॉपटर के जरिए बाहर निकाला गया है तथा उन्हें गाफ्सा के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।” उन्होंने कहा, “घायलों में से एक गंभीर रुप से जख्मी है।”

जब्बली के अनुसार वर्षों से लैंडमाइन धमाके में सुरक्षा बल और नागरिकों को निशाना बनाया जाता रहा है। प्रशासन के मुताबिक अल-कायदा और अन्य संगठनों से जुड़े दर्जनों आतंकवादी ट्यूनीशिया के पहाड़ी क्षेत्र में छिपे हुए हैं। यह आतंकवादी सैकड़ों लैंडमाइन बिछाते है और सेना तथा सुरक्षा बलों पर हमला करते हैं। इन हमलों में सेना, सुरक्षा बल के जवान के साथ-साथ कई नागरिकों की भी मौत हो चुकी है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।