Heroic Children Day 2025: छात्रावास के लिए सिख समाज को होगा भूमि आवंटन

Heroic Children Day
Heroic Children Day 2025: छात्रावास के लिए सिख समाज को होगा भूमि आवंटन

Heroic Children Day 2025: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। वीर बाल दिवस पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में शब्द कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार साहिबजादों के नाम पर छात्रावास के लिए सिख समाज को जमीन का आवंटन करेगी। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के दसवें गुरू गोविंद सिंह के साहिबजादों ने मातृ भूमि के लिए, अपनी संस्कृति और विचारों के लिए दृढ़ता के साथ अपना जीवन बलिदान कर दिया, ऐसे में उनको मेरा कोटि-कोटि नमन। बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह ने धर्म की रक्षा और सत्य के लिए अल्प आयु में ही अपने प्राण न्यौछावर कर दिए, यह हम सब के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है। Heroic Children Day

मुख्यमंत्री ने कहा कि साहिबजादो की शहादत हमें बताती है कि धर्म के मार्ग पर चलने के लिए उम्र नहीं, दृढ संकल्प और साहस की आवश्यकता होती है। सीएम ने कहा कि ऐसी माता को भी नमन जिसने अपने बच्चों में राष्ट्र, धर्म के लिए ऐसे संस्कार और शिक्षा दी।

साहिबजादों के बलिदान को युवा पीढ़ी को बताया जाए | Heroic Children Day

भजनलाल शर्मा ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि सिख धर्म के इन साहिबजादों के बलिदान को देश की युवा पीढ़ी को बताया जाए और देश के युवा वर्ग को इनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया जाए। भाजपा ने हमेशा सिख धर्म और उनकी विरासत का सम्मान किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहिबजादों के शहादत को राष्ट्रीय बाल दिवस घोषित कर उनकी स्मृति को चिर स्थाई बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है। हमें भी वीर साहिबजादों के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। Heroic Children Day

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि मुगलों ने इस्लाम धर्म कबुल करवाने के लिए साहिबजादों को यातनाएं दी, यह मासूम बच्चों पर दुख की पराकाष्ठा थी। पीएम ने साहिबजादों के शहादत पर बाल दिवस मनाने की घोषणा की। यह परिवर्तन स्वागत योग्य है।

कार्यक्रम समिति के प्रदेश संयोजक प्रणवेंद्र शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सीआर चौधरी, नारायण पंचारिया, स. अजयपाल सिंह, भाजपा महामंत्री एवं विधायक जितेंद्र गोठवाल, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत मांडण, वासूदेव चावला, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा, विधायक गोपाल शर्मा, बाल मुकुंदाचार्य, जयपुर हेरिटेज मेयर कुसुम यादव, भाजपा कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, सह प्रभारी भवानी शंकर शर्मा मौजूद रहे। इस दौरान खालसा पंथ की स्कॉलर डॉ मंजित कौर ने साहिबजादों की शौर्य गाथा सुनाई। इस दौरान समिति के सह संयोजक जितेंद्र मीणा, डॉ अशोक यादव, विक्रम सिंह शेखावत, डॉ चन्द्रदीप हाडा ने कार्यक्रम में व्यवस्था संभाली। Heroic Children Day

Rajasthan Religious Tourism: राजस्थान: धार्मिक पर्यटन का नया डेस्टीनेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here