सरकार ने राजकीय महिला महाविद्यालय के नए भवन के लिए दी मंजूरी
- जल्द बनेगा धनौरी में महिला कॉलेज, क्षेत्र की लड़कियों को होगा लाभ : मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने गांव धनौरी में राजकीय महिला महाविद्यालय के लिए जमीन के हस्तांतरण को मंजूरी दे दी है। पंचायत की 72 कनाल 10 मरले भूमि को कॉलेज के नाम हस्तांतरित कर दिया गया है। जिससे अब कॉलेज निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जा सकेगा। यहां महिला कॉलेज बनने से गांव धनौरी के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में बेटियों को उच्च शिक्षा हासिल करने में काफी सहायता मिलेगी।
ADVERTISEMENT
मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में कॉलेज की मंजूरी दी थी। इसके बाद से ही कॉलेज निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई पूरी की जा रही है। राजकीय महिला कॉलेज बनने से इस क्षेत्र की लड़कियां अपने नजदीकी क्षेत्र में उच्चतर शिक्षा ग्रहण कर पाएंगी, उन्हें दूर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। लड़कियां शिक्षा प्राप्त करके अपने क्षेत्र का ही नहीं, बल्कि अपने जिले, राज्य व देश का नाम रोशन करेगी।
ग्रामीणों ने जताया मंत्री का आभार | Kaithal News
गांव धनौरी के गणमान्य लोगों ने भी मंत्री कृष्ण बेदी का आभार जताया और कहा कि उनके प्रयासों से कॉलेज के लिए जमीन का हस्तांतरण हो गया है। अब जल्द कॉलेज निर्माण शुरु करवाया जा सकेगा। गांव के लोगों ने मंत्री कृष्ण बेदी के प्रयासों की सराहना की है।
एडीसी ने किया कलायत व धनौरी के राजकीय महिला महाविद्यालयों का दौरा
एडीसी दीपक बाबूलाल करवा ने श्री कपिल मुनि राजकीय महिला महाविद्यालय कलायत का औचक निरीक्षण किया। विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से विचार विमर्श किया और रिकॉर्ड चेक किया। इसके उपरांत एडीसी एवं जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी कैथल ने राजकीय महिला महाविद्यालय धनौरी का दौरा किया और वहाँ की व्यवस्था को जांचा। राजकीय महिला महाविद्यालय धनौरी के प्राध्यापक डॉ. मदनपाल और क्लर्क दीपा राणा मौजूद रहे। धनौरी गाँव के सरपंच कपिल ढांडा के नेतृत्व में मौजूद गाँववासियों ने भी एडीसी से महाविद्यालय के बारे में विस्तृत बातचीत की।
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें:– नाभा जेल ब्रेक के मास्टरमाइंड की कोर्ट में नहीं हुई पेशी