जम्मू-कश्मीर में सीमा पर हुई गोलीबारी दौरान करनैल सिंह हुआ शहीद
सच कहूँ/हरपाल/कृष्ण लौंगोवाल। गांव लोहाखेड़ा का नौजवान करनैल सिंह जम्मू-कश्मीर में दुश्मनों के साथ लोहा लेते शहीद हो गया। जैसे ही गांव लोहाखेड़ा में सैनिक करनैल सिंह के शहीद होने की सूचना मिली तो पूरे गांव में मातम छाया गया। एकत्रित की जानकारी अनुसार शहीद करनैल सिंह 16 जून 2012 दौरान जेएके रायफल आर्मी में भर्ती हुआ था और दो साल पहले ही शहीद करनैल सिंह की शादी हुई थी। उनके 10 महीने का बेटा है। गांव के सरपंच जगसीर सिंह ने बताया कि शहीद करनैल सिंह का परिवार कृषिा का काम करता है। मृतक करनैल सिंह के परिवार में तीन बहनें व दो भाई थे परंतु करनैल सिंह परिवार में सबसे छोटा था। उनका संस्कार गांव लोहाखेड़ा में किया जाएगा।
लांस नायक करनैल सिंह के पारिवारिक सदस्यों को 50 लाख रुपये एक्स ग्रेशिया और नौकरी देने का ऐलान
संगरूर(सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह )। पंजाब के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने गुरूवार को 10 जेएके आई.आई.ऐफ. के लांस नायक करनैल सिंह जो जम्मू-कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में कंट्रोल रेखा पर सीमा पार से फायरिंग में शहीद हो गया, के पारिवारिक सदस्य को सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये के एक्स ग्रेशिया का ऐलान किया है। शहीद को श्रद्धाँजलि और परिवार के साथ हमदर्दी जाहिर करते मुख्यमंत्री ने कहा कि लांस नायक करनैल सिंह ने बहादुरी से लड़ाई लड़ते देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान की है, जिसके महान बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। उनकी शहादत आने वाली पीढ़ीयों के लिए प्रेरणा का काम करेगी। शहीद लांस नायक करनैल सिंह संगरूर जिले के गांव लोहाखेड़ा का रहने वाला था जो अपने पीछे माता पिता, पत्नी और एक साल का बेटा छोड़ गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।