नई दिल्ली (एजेंसी)। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के लिए एक और राहत भरी खबर आई है। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव को डीएलएफ रिश्वत मामले में क्लीन चिट दी है। गौरतलब है कि स्वास्थय कारणा के चलते वे इन दिनों जमानत पर बाहर हैं। सूत्रों के मुताबिक, कथित भ्रष्टाचार के मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की आर्थिक अपराध शाखा ने जनवरी 2018 में लालू और डीएलएफ समूह के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की थी। लालू पर आरोप लगा था कि डीएलएफ समूह मुंबई बांद्रा स्टेशन के उन्नयन और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट को प्राप्त करने की कोशिश में था। इसी के चलते उसने लालू यादव को साउथ दिल्ली के एक क्षेत्र में संपत्ति खरीदकर रिश्वत के तौर पर दी थी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।