कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने अनाज मंडी संगरूर में गेहूं खरीद प्रबंधों का जमीनी स्तर पर जायजा लिया

Sangrur News
Sangrur News: कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने अनाज मंडी संगरूर में गेहूं खरीद प्रबंधों का जमीनी स्तर पर जायजा लिया

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में सभी प्रबंध सुचारू ढंग से पूरे करने के लिए प्रतिबद्ध हां: लाल चंद कटारूचक्क

  • मजदूरी दरों में वृद्धि से श्रमिकों को एक वर्ष के भीतर 10 करोड़ रुपये का लाभ होगा: लाल चंद कटारूचक्क
  • मंडियों में गुणवत्तापूर्ण व्यवस्था, समय पर खरीद और भुगतान से किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर
  • कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने विधायक नरिंदर कौर भराज, चेयरमैन अवतार सिंह एलवाल और अन्य के साथ अनाज मंडी का दौरा किया

संगरूर (सच कहूँ/नरेश कुमार)। Sangrur News: पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने आज अनाज मंडी संगरूर का दौरा करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा गेहूं के पूरे सीजन को सुचारू रूप से पूरा करने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की अनुपालना करते हुए वे रोजाना राज्य के दो से तीन जिलों का निजी तौर पर दौरा कर जमीनी स्तर पर जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा किए गए बेहतरीन प्रबंधों के कारण अनाज मंडियों में आने वाले किसानों के चेहरे खुशी से खिले हुए देखे जा सकते हैं क्योंकि सरकार किसानों की दो प्रमुख जरूरतों, फसल की समय पर खरीद और खरीदी गई फसलों का तुरंत भुगतान, को पूरा करने में सफल साबित हो रही है। Sangrur News

कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि अब तक पंजाब की अनाज मंडियों में लगभग 60 लाख मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 54 लाख मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है। उन्होंने कहा कि खरीदे गए 54 लाख मीट्रिक टन गेहूं के भुगतान के रूप में लगभग 8,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में जमा करा दिए गए हैं, जिससे किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं। श्री कटारूचक्क ने बताया कि अब तक राज्य में 1864 खरीद केन्द्रों पर करीब ढाई लाख किसान अपनी उपज लेकर आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम केंद्रीय पूल में पंजाब को मिलने वाले 124 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को पूरा करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और राज्य में गेहूं की बंपर फसल से किसानों को भारी आर्थिक लाभ भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि अनाज मंडियों में किसानों, मजदूरों, ट्रांसपोर्टरों व अन्य संबंधित वर्गों को पूरे सीजन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। Sangrur News

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क ने जहां एक किसान की बोरी को सरकारी बोली लगा कर उसे मिठाई खिलाई , वहीं मंडी में मौजूद मजदूरों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब सरकार ने मंडियों में लोडिंग का काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी दर बढ़ाकर 2.64 रुपये प्रति बोरी कर दी है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्व तक श्रमिकों को प्रति बोरी 1.80 रूपये मिलते थे, जिसे 41 पैसे बढ़ाकर 2.21 किया गया तथा अब मजदूरी दरों में 43 पैसे की और वृद्धि करके एक वर्ष के भीतर कुल मजदूरी दरों में 84 पैसे की वृद्धि की गई है, जिससे श्रमिकों को एक वर्ष में 10 करोड़ रूपये का लाभ मिलेगा। Sangrur News

कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि किसानों व उनकी उपज की सुरक्षा करना मान सरकार का कर्तव्य है, जिसके चलते गेहूं की अधिक तुलाई के मामलों में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है।

इस मौके पर विधायक नरिंदर कौर भराज, एसडीएम चरणजोत सिंह वालिया, मार्केट कमेटी संगरूर के चेयरमैन अवतार सिंह एलवाल, पंजाब गौ सेवा आयोग के चेयरमैन अशोक कुमार, मार्केट कमेटी धूरी के चेयरमैन राजवंत सिंह घुल्ली, मार्केट कमेटी शेरपुर के चेयरमैन राजविंदर सिंह, डीएफएससी गुरप्रीत सिंह कंग और अन्य अधिकारी व नेता भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:– Khizrabad: नेशनल पार्क व वन्य प्राणी विहार डारपुर से काटी खैर से लदी गाड़ी के भागने के प्रयास को फारेस्ट स्टाफ ने किया विफल