Paris Olympics: लक्ष्य पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में, सात्विक-चिराग और सिंधु हारे

Paris Olympics
Paris Olympics: लक्ष्य पुरुष एकल के क्वार्टरफाइनल में, सात्विक-चिराग और सिंधु हारे

Paris olympics: पेरिस (एजेंसी)। भारतीय स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर बैडमिंटन मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर अगले दौर में जगह बना ली है। वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पुरुष युगल मुकाबले में तथा महिला एकल वर्ग में पी वी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है। ला चैपल एरिना में लक्ष्य ने प्रणॉय को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-6 से हराया। दो बार के युवा ओलंपिक पदक विजेता लक्ष्य का क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को चीनी ताइपे के 12वीं वरीयता प्राप्त चोउ टीएन चेन से मुकाबला होगा।

इससे पहले 22 वर्षीय लक्ष्य ने ग्रुप एल में जोनाथन क्रिस्टी और जूलियन कैराग्गी को हराया था। वही 28 वर्षीय प्रणॉय ने ग्रुप के में फैबियन रोथ और ले डक फाट को हराकर अगले दौर में पहुंचे थे। दोनों ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ग्रुप विजेता के रूप में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे। बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज और टोक्यो 2020 की कांस्य पदक विजेता चिया-सोह की जोड़ी ने सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को 21-13, 14-21, 16-21 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। पहले सेट में भारतीय जोड़ी हावी रही। हालांकि चिया-सोह ने वापसी करते हुए दूसरा सेट आसानी से जीत लिया। निर्णायक तीसरे सेट में मलेशियाई जोड़ी ने धैर्य बनाए रखा और सात्विक-चिराग के खिलाफ चार मैचों में पहली बार अपने करियर की नौवीं जीत दर्ज की।

पिछले साल एशियाई खेलों के खिताब की राह पर सात्विक-चिराग ने सेमीफाइनल में चिया-सोह को हराया था। चिया-सोह का सेमीफाइनल में चीन की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी लियांग वेई केंग और वांग चांग से मुकाबला होगा। महिला एकल वर्ग में चीन की हे बिंगजियाओ ने सिंधु को 2-0 से हराया। सिंधु पहले गेम में हे बिंगजियाओ से 21-19 से हारी और दूसरे गेम में 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। ला चैपेल एरिना में 56 मिनट तक चले मुकाबले में हे बिंगजियाओ ने सिंधु को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।