कैथल में पूर्व एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर किया लाखो का गबन

Kaithal News
Kaithal News: विदेश भेजने के नाम पर सवा 8 लाख ठगने वाले 2 आरोपी काबू

जिमखाना क्लब के वर्तमान महाप्रबंधक अजय कुमार ने चेको के माध्यम से 5 लाख 80 हजार निकलवाए | Kaithal News

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। जिमखाना क्लब कैथल के महाप्रबंधक द्वारा अनियमित तरीके से लाखो रुपए के घोटाले का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिमखाना महाप्रबंधक द्वारा पूर्व एसडीएम व हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के पूर्व संपदा अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर करके अगल-अलग चेक के माध्यम से पांच लाख 80 हजार 462 रुपये का गबन किया गया। पुलिस ने प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। Kaithal News

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वर्तमान संपदा अधिकारी एवं कैथल एसडीएम कपिल कुमार ने पूर्व एसडीएम के अनुरोध पर सिटी थाना में शिकायत दी कि एचएसवीपी मुख्यालय पंचकूला की ऑडिट टीम ने 27 सितंबर को जिमखाना क्लब कैथल का विशेष ऑडिट किया था। इसमें बड़ी गंभीर वित्तीय अनियमितताएं देखी गईं। उन्होंने इस संबंध में शहर थाना में शिकायत दी है। कैथल के पूर्व एसडीएम संजय कुमार ने 19 अगस्त को उनका तबादला अन्य जिले में होने के कारण कैथल का कार्यभार छोड़ दिया था।

वर्तमान महाप्रबंधक ने निकाले 5 लाख | Kaithal News

त्यागपत्र देने से पहले एसडीएम संजय ही एचएसवीपी के संपदा अधिकारी एवं जिमखाना क्लब के महासचिव थे। उनके कार्यभार छोडऩे के बाद जिमखाना क्लब के महाप्रबंधक अजय कुमार ने क्लब के सरकार खाते से एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर करके पांच लाख 80 हजार 462 रुपये का गबन किया। प्रबंधक ने चेकों के माध्यम से क्लब के सरकारी खाते से यह राशि एक से पांच सितंबर तक निकालवा ली और अन्य निजी खातों में डाल दी। इसके बाद जब राशि निकलवाने और हस्ताक्षर के संबंध में जब एसडीएम संजय कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 23 अगस्त के बाद उन्होंने किसी भी दस्तावेज और वित्तीय दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए।

वर्तमान में सोनीपत में तैनात है संजय कुमार

संजय कुमार को संपदा अधिकारी एचएसवीपी कैथल व महासचिव जिमखाना क्लब कैथल के लिंक अधिकारी के रूप में तैनात किया गया था। मुख्य सचिव हरियाणा के आदेश के तहत उनको उपरोक्त पद से स्थानांतरित कर दिया गया है और एमडी शुगर मिल सोनीपत के पद पर लगाया गया है। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– अबोहर-फाजिल्का रेलवे ओवरब्रिज लावारिस हालत में