छह महीने पहले बरहान गांव में डाकखाने में जमाकर्ता ग्रामीणों के लाखों रुपए हड़पने का था आरोप
लाडवा (सच कहूँ/रामगोपाल)। Ladwa News: पुलिस टीम ने डाकघर में खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले डाकपाल संजय कुमार वासी एकता नगर टोहाना जिला फतेहबाद को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी संजय पर छह महीने पहले बरहान गांव में डाकखाने में जमाकर्ता ग्रामीणों के लाखों रुपए हड़पने का आरोप लगा था। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि थाना लाडवा पुलिस को भारतीय डाक विभाग कार्यालय सहायक अधीक्षक, उतरी उपमण्डल, कुरुक्षेत्र मिली शिकायत में बताया कि ग्रामीण डाक सेवक शाखा लाडवा के गांव बरहान में डाकपाल के पद पर संजय कुमार कार्यरत है। Kurukshetra News
27 जून को उप डाकपाल द्वारा उनको सुचना मिली की डाक घर में सीमा से अधिक नकदी रखी हुई है। मामले की जांच टीम द्वारा की गई जिसमे पाया गया कि संजय कुमार शाखा डाकपाल ने 6 दिसम्बर 2022 से 28 जून 2023 तक बरहान गांव के जमाकर्ताओं के खाते से धोखे से अपने हस्ताक्षर/अंगूठा लगाकर निकासी की गई है। वह राशि खाताधारको ने उसे अपने- अपने खाते मे जमा करने के लिए दी थी वह जमा नही की गई। जांच में पता चला कि गांव के उसके पास डाकखाना में रुपये जमा करवाने के लिये आते तो वह उनके रुपये अपने पास रख लेता था।
उन्होंन कहा कि उस दौरान उनके डाक विभाग की मशीन खराब चल रही थी और वह उनको एक रफ कागज पर रुपये लेकर लिख कर ले लेता था। इस दौरान उसने वह रुपये शेयर मार्किट में लगा दिये। उसके सारे रुपये शेयर मार्किट में डूब गए। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक मूलचंद को सौंपी गई। 28 दिसम्बर को थाना लाडवा प्रभारी के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक मूलचंद व संजीव कुमार की टीम ने डाकघर में खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले डाकपाल संजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की अदालत मे पेश करके अदालत के आदेश से कारगर भेज दिया। Kurukshetra News
यह भी पढ़ें:– Snake: कार के अंदर सांप, मचा हड़कंप