नशेड़ी युवक दे रहे घटनाओं को अंजाम: वार्ड पार्षद
अबोहर। (सच कहूँ/सुधीर अरोड़ा) अबोहर के लाइनपार क्षेत्र स्थित राजीव नगर का ऐरिया पिछले काफी समय से असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है (Abohar) जिसके चलते आए दिन इस क्षेत्र में चोरी व लूटपाट की घटनाएं पेश आती हैं। इसके अलावा कुछ युवा नशों की गिरफ्त में भी आ चुके हैं। गत दिवस दो युवक राजीव नगर गली नंबर जीरो निवासी एक महिला के घर से लाखों रुपए की नगदी उस समय चुरा कर ले गए जब वह घर में सोई हुई थी। पीड़ित महिला ने थाना नम्बर दो के प्रभारी से उक्त युवकों को काबू कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद का मामला: सिरदर्द बनी परिवार पहचान पत्र की गलतियां
पीड़िता सुनीता रानी पत्नी पूर्ण सिंह ने बताया कि उसके पति की सरकारी सर्विस के दौरान 2017 में मौत हो गई थी और अब उसके दो लड़के प्राईवेट जॉब के कारण घर से बाहर रहते हैं और वह अपनी बेटी के साथ घर में रहती है। उसने बताया कि परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसके ऊपर है और उसने अपने बच्चों की शादी के लिए कड़ी मेहनत से करीब 9 तोले सोने के गहने बनवाकर घर की अलमारी के लाकर में रखे थे, जिसमें सोने की तीन चूड़िया, तीन जोड़ी कानों के सोने के रिंग, तीन सोने की चैन, आठ सोने की मुंदरियां, चांदी की पंजेबें और करीब डेढ़ लाख की नगदी शामिल थी।
महिला ने बताया कि उनके मोहल्ले में रहने वाले दो युवक जो कि नशे के आदि है और नशे की पूर्ति के असामाजिक घटनाआें को अंजाम देते हैं उन्होनें 5 अप्रैल की रात्रि उसके घर में घुसकर पूजा रुम में रखी अलमारी का ताला खोलकर वहां से उक्त सभी गहने व नगदी चुरा ली। सुबह जब उसे इस घटना का पता चला तो उसने इसकी शिकायत थाना नंबर 2 की पुलिस को दी। इस घटना में उसका करीब दस लाख रुपए का नुकसान हो गया। पीड़िता ने थाना प्रभारी से शीघ्र इन दोनों चोरों को काबू कर उनके द्वारा चुराए गए गहने और रुपए वापिस दिलाने की मांग की है।
वार्ड के पार्षद डॉ. मुकेश ने कहा कि इससे पहले भी पंद्रह दिन पहले (Abohar) मोहल्ले में एक हलवाई के घर से चोर करीब 50 हजार का सामान चुरा ले गए थे। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में कई युवा नशा पीड़ित है जिसके बारे में वे पुलिस को अवगत करवा चुके हैं लेकिन पुलिस प्रशासन ने इसे गंभीरता से नही लिया। उन्होनें मांग की है कि लाईनपार क्षेत्र में एक पुलिस चौकी स्थापित की जाए ताकि आए दिन होने वाली ऐसी घटनाआं को रोका जा सके।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।